सीरवी समाज का प्रथम स्नेह मिलन 30 को
June 29, 2019
बेंगलूरु। सीरवी समाज चण्डावल नगर बेंगलूरु का प्रथम स्नेह मिलन समारोह रविवार को सीरवी समाज हेब्बाल बडेर, दसवां क्रॉस, कनकनगर, बेंगलूरु में होगा। पोकरराम सोलंकी एवं प्रदीप कुमार चोयल ने बताया कि सुबह 9 बजे आईमाता की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं मंगल आरती के साथ समारोह शुरू होगा।