मैसूरु । सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को सीरवी दीवान रोहितदासजी रजत जयंती भवन का शिलान्यास श्री क्षेत्र बेबी मठ डी एम एस चंद्रवना आश्रम श्रीरंग पटना महंत डॉ श्री श्री त्रिनेत्र महंत शिवयोगी महास्वामी के पावन सात्रिध्य में सम्पन्न हुवा ।सेवानीवर्त न्यायामूर्ति एवं दी रियल स्टेट रेगुलेटरी प्राधिकार कर्नाटक सरकार बी श्रीनिवासे गौड़ा ने शिलान्यास किया । चामराज क्षेत्र के विधायक एल नागेन्द्र ने रजत जयंती भवन हेतु विधायक कोटे से 10 लाख रु देने की बात कही । समाज के संस्थापक सुराराम सौलंकी एवं मुख्य कार्यकर्ताओ द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैसूरु नगर पालिका के महापौर श्रीमती सुनंदा पालनेत्रा ,अधिवक्ता ई महादेवकुमार ,कनाडा साहित्य कलाकुटा मैसूरु के अध्यक्ष एम चंद्रशेखर ,निजदनी कनाडा दैनिक पत्रिका के संपादक शान्तराज रहे ।इस अवसर पर सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सौलंकी, श्री आईजी गैर मंडल के अध्यक्ष चेनाराम परिहार , श्री आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष रूपाराम राठौड़ ,श्री आईजी महिला मंडल की अध्य्क्ष शीला सौलंकी ,पुजारी दौलाराम सीरवी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सीरवी समाज द्वारा संचालित साश्वेता स्कूल के प्रधानाध्यापक के एल सत्यनारायण ने किया ।