महाराष्ट्र/ पुणे श्री आईजी स्पोर्ट्स क्लब पुणे के तत्वावधान में आयोजित SPL सिजन 7 का शानदार समापन कोथरुड वॉरियर्स रही विजेता और सिंहगढ़ वॉरियर्स उपविजेता ,
तारीख 17 फरवरी2020 को कटारिया स्कुल ग्राउंड मुकंद नगर पुणे में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में सिरवी समाज पुणे की 16 टिमो ने भाग लिया और सभी टीमें 5 जनवरी को बिबवेवाडी वडेर में निलामी से बनी थी सभी टीमें संतुलित थी ।प्रतियोगिता 9 दिन लगातार चली जिसमें 32 मैच खेले गए ओर सभी मुकाबले रोमांचक थे और सभी मुकाबलों का YouTube और सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत के फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया गया।
लगातार खेलते हुए 25 फरवरी को अन्तिम महामुकाबले में कोथरुड वॉरियर्स और सिंहगढ़ वॉरियर्स दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं ,जिसका दोपहर ठिक 1.15 बजे महामुकाबला शुरू हुआ, सिंहगढ़ वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 158 रन बनाने का लक्ष्य दिया कोथरुड वॉरियर्स को जितने के लिए लेकिन कोथरुड की शुरुआत काफी ख़राब रही ,10 ओवर तक 6 विकेट गिर गया फिर खेलने आए जगदीश और नरेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 वे ओवर में मैच जीत लिया SPL SEASON 7 की चेम्पियन बन गई !
और फिर पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फेयर प्ले अवार्ड – सिरवी टाईगर , बेस्ट बोलर अवार्ड – सुरेश मुलेवा (बाली टीम )
बेस्ट कीपर – जयेश सोयल ( स्टार क्लब बाणेर )
बेस्ट फिल्डर अवार्ड – दिलीप मुलेवा ( बाली टीम )
मोस्ट सिक्स अवार्ड – नरेश काग ( कोथरुड वॉरियर्स )
मोस्ट फोर अवार्ड – ताराराम परमार ( सिंहगढ़ वॉरियर्स )
मेंन अॉफ दी सिरीज़ – ताराराम परमार ( सिंहगढ़ वॉरियर्स )
सेकण्ड रनरअप टीम – सिरवी सुपरजेन्स बाली , उपविजेता – सिंहगढ़ वॉरियर्स जिसे गीता स्वीट्स, नेहरू नगर की ओर से 21000 रूपए का चेक और शानदार ट्रॉफी प्रदान की ओर विजेता टीम कोथरुड वारियर्स को 31000 रुपए का चेक और एक शानदार ट्रॉफी सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप पुणे की तरफ प्रदान की गई ।
SPL SEASON 7 को सफल बनाने के लिए क्लब की ओर से सचिव एस पी चौधरी ने सभी सभी प्रायोजकों, अतिथियों , समाज के सभी मान्यवरों, टीमों के कैप्टन एवम् खिलाड़ियों और सभी दर्शकों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया और SPLसे सीरवी समाज पुणे का नाम रोशन किया, सभी टीमों ने अनुशासन और संयम से मैच खेले सभी को धन्यवाद दिया और क्लब द्वारा साल में एक बार फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। अंत में समाज के मान्यवर द्वारा क्लब और एसपीएल की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया ।