परंपरागत रीति रिवाज से सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया होली त्योहार

परंपरागत रीति रिवाज से सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया होली त्योहार

मैसूरु। सीरवी समाज (पं.) मैसूर के आईमाता मन्दिर परिसर में धुलंडी पर्व बडे ही धूम-धाम से मनाया। सुबह से ही हर आयु वर्ग के लोग हाथों में फूल व गुलाल को लेकर होली खेल कर साम्प्रदायिक सौंदर्य की मिशाल पेश की। गेर नृत्यकारों ने पारंपरिक रंग बिरंगी वेशभूषा धारण कर पांवो में बंधे घुंघरू की झंकार तथा चंग की थाप पर राजस्थानी लोक कला को दर्शाते हुए फागण के गीत गाते हुए नृत्य किया।

वही महिलाओं ने भी समूह में गेर नृत्य कीया। 14 मार्च 2025 वार शुक्रवार आईमाता मन्दिर परिसर में बच्चों का ढूँढन कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें गेर मंडल द्वारा कुल 25 से अधिक बच्चों की ढूँढन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सुराराम सोलंकी ने होली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ने होली पर्व की बधाई देकर धन्यवाद दिया। इस मौके पर गैर मण्डल अध्यक्ष रूपाराम राठौड़, उपाध्यक्ष गोपाराम सोलंकी, महिला मण्डल अध्यक्ष विमला देवी एवम समस्त कार्यकारिणी सदस्य सहित समाज के गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

13 मार्च 2025 वार गुरुवार को रात 9 बजे होलिका दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

श्री आईजी सीरवी गैर मण्डल, केआरएस रोड़ बडेर मैसूरु की और से दिनांक 13 मार्च 2025 वार गुरुवार को श्री आईमाता मंदिर परिसर में होलीला दहन किया गया। पंडित गोविंद गोपाल त्रिपाठी व गैर मण्डल अध्यक्ष रूपाराम राठौड़ केे सान्धिय विधिविधान से गुरुवार की शाम शुभ मुहूर्त में होलिका दहन हुआ। इसके साथ ही चंग की थाप और फाग गीतों पर गैर नृत्य हुआ ।

होली को लेकर गुरुवार की सुबह से ही माहौल जमने लगा था। वहीं शाम को शुभ मुहूर्त में पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ होलिका दहन हुआ। अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में सीरवी समाज की सहराना करते हुए कहा की आज राजस्थानी समुदाय के लोग भी प्रवास में अपनी परम्परा जीवित रखते हुए अनेक कार्य करते हैं। साथ ही महिलाओं ने कच्चा सूत हाथों में लेकर होलिका की परिक्रमा की और नारियल, कंडे की माला, मिठाई और हरवा अर्पित कर सुख-समृद्घि की कामना की। होलिका दहन के बाद सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगाड़ों की थाप भी होती रही। जैसे-जैसे रात होती गई वैसे ही सभी ओर होली का माहौल और भी गहरा होता गया। वहीं दूर रह रहे अपने परिजनों और दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से ई-कार्ड व वीडियो के माध्यम से संदेश देने का सिलसिला भी चलता रहा।

सीरवी समाज (पं.) मैसूरु ट्रस्ट के संस्थापक श्री सुरारामजी सोलंकी ने अथितियों का सम्मान किया। व अध्यक्ष श्री मोटारामजी सोलंकी, सचिव श्री सुभाषजी काग, श्री आईजी सीरवी सेवा संघ अध्यक्ष चैनारामजी राठौड़, सचिव मोहनलाल चोयल, पूर्व गैर मंडल मोहनलाल सौलंकी, पूर्व गैर मण्डल अध्यक्ष चैनाराम परिहार, तुलसाराम गेहलोत, महिला मण्डल की अध्यक्ष विमला देवी गहलोत, सचिव कमला देवी बर्फा , सहीत तमाम लोग उपस्थित रहे। इस पुरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट के फेसबुक पेज पर मनोहर सीरवी द्वारा किया गया।

मनोहर सीरवी
पूर्व संपादक – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts