सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट नेटेगेरे गेट का दसवां वार्षिक सम्मेलन माघ सुदी बीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से

सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट नेटेगेरे गेट का दसवां वार्षिक सम्मेलन माघ सुदी बीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न                                                                                                                               कर्नाटक । सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट नेटेगेरे गेट का दसवां वार्षिक सम्मेलन माघ सुदी बीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. शाम को भजन संध्या में पधारे भजन कलाकार राजू सियोल एंड पार्टी ने शानदार भजन प्रस्तुत किए ,भजन संध्या में बालियां का प्रोग्राम रखा गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सुबह शानदार कलश यात्रा निकाली गई जिसमें माता और बहनों ने कलश धारण करते हुए विशाल भव्य शानदार वरघोड़ा निकाला गया साथ में गैर मंडली द्वारा शानदार नृत्य पेश किया गया इसमें सभी सदस्यों ने बढ़- चढ़कर पर भाग लिया और माताजी का जय-जय कार लगाते हुए पंडाल में पहुंचे ।
इन्हीं के साथ समाज का  भवन निर्माण का शुभ मुहूर्त भूमि पूजन के लाभार्थी परिवार के द्वारा सुबह 8:30 से शुभ मुहूर्त व भूमि पूजन(नीव मुहूर्त)व हवन भी हुआ। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमान सुरेश जी सेणचा का आगमन हुआ जिसमें संस्था की ओर से शानदार स्वागत किया गया वह समाजसेवी सुरेश सेणचा के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मंच पर मारवाड़ से पधारे हुए मेहमानों का भी स्वागत किया गया मंच पर संस्था के अध्यक्ष रूपाराम जी सोलंकी ,सचिव धर्माराम जी सोलंकी, उपाध्यक्ष मांगीलाल जी परिहार, कोषाध्यक्ष माधुराम जी पंवार ,सहसचिव भरत जी आगलेचां  ,उपकोष अध्यक्ष सोहनलाल जी गहलोत ,पूर्व अध्यक्ष जगदीश जी हाम्बड़़ ,सलाहकार श्रीमान देवाराम जी हाम्बड़़ ,शंकर लाल जी बर्फा ,पूर्व सचिव हीरालाल जी गेहलोत ,हरजीराम जी गहलोत ,मांगीलाल जी भायल, कल्याण जी राठौड़ ,माधुराम जी राठौड़, मिश्रीलाल जी हाम्बड़ ,मोतीलाल जी सेणचा ,जीवन जी बर्फा ,माधुराम जी झंझावात, जगदीश जी सोलंकी, पुनरामजी मुलेवा,नवयुक मंडल के अध्यक्ष श्याम जी सिंदडा, सचिव मालाराम जी पंवार, वह वर्तमान समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ माही बीज का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से खुशी के साथ मनाया गया ।कोष अध्यक्ष माधुराम जी पंवार द्वारा आय वय का विवरण  पेश किया गया ।अध्यक्ष व सचिव के द्वारा सभा को संबोधित करने के बाद । सभी ने महा प्रसादी का आनंद लिया । मंच का संचालन कोषाध्यक्ष माधुराम पंवार ने किया। यह जानकारी माधुराम पंवार द्वारा दी गई Ph. 9480079855

Recent Posts