आंध्र प्रदेश – तिरुपती अखिल भारतीय सीरवी समाज पुष्कर राज ट्रस्ट आई धाम आटो नगर तिरूपति आंध्र प्रदेश में दिनांक 01/03/2020 से 09/03/2020 तक रोजना रात्रि 9:15. बजे 12:15 तक गेर नृत्य कार्यक्रम बडेर परिसर मे आयोजन किये . सोमवार को विधिविधान se पूजा अर्चना कर होलिका दहन हुआ। सर्व प्रथम श्रीगणेश पूजन कर आईमाता जी की आरती हुई, कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भक्तों ने माताजी की आरती मे समिल्लित होकर माताजी के दर्शन किये, आईमाताजी के दर्शन करने के पश्चात गैर मंडल के सदस्यों ने अपनी रंगबिरंगी गैर पोशाकों मे सजधजकर गैरियो ने गैर नृत्य के लिए वडेर प्रागंण मे अपनी स्थिति मे खडे हो गये थे। गैर मंडल के अध्यक्ष श्री तेजाराम जी मुलेवा, उपाध्यक्ष श्री प्रंभुराम जी सेंणचा की अगुवाई में चंग की थाप पर एंव मधुर वाणी की आवाज राजस्थानी थाली एंव ढोल पर शानदार गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों ने भी बढ-चढ कर हिशा लिया। इस पर्व पर महिला मंडल महिलाओं ने भी कोई कमी नहीं रखी महिला मंडल ने भी अपनी देशी पंरपरा के अनुसार फागुन के गितो का गायन किया गया। गैरीयो ने वडेर भवन से नाचते-गाते हुए होलिका रोहण स्थान तक पहुचे वहां पर बडेर के मुख्य पुजारी श्री पुनाराम जी गेहलोत ओर अध्यक्ष श्री धमींचन्द जी परिहारीया, उपाअध्यक्ष श्री राजुराम जी राठोड, सचिव- गोपाराम जी आगलेचा, सह सचिव श्री डायाराम जी बरफा , कोषाध्यक्ष- श्री रमेश जी बरफा, सह कोषाअध्यक्ष श्री नवरतनलाल जी राठोड , नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष श्री दुर्गा राम जी राठोड, नवयुवक मण्डल उपाध्यक्ष श्री नारायण लाल जी बरफा, व्यवस्था पक -एंव- सुचना- प्रभारी -अणदाराम जी सीरवी , सीरवी -समाज तिरूपती, रेलवेकोडुर , कालाहसतरी, पिलर, के सभी सदस्यों एवं माता, बहिनो सह परिवार के साथ होली कायेकम था। तिरुपती समाज नवयुवक महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा देवी आगलेचा, सचिव श्रीमती नीतु देवी राठोड ओर अन्य पधाधिकारी गण एवं सभी सदस्यों की महति उपस्थिति में होलिका का शुभ मुहूर्त मे दिनांक 09/03/2020. समय 10:15. रात्रि तिरुपती के सभी विष्णु समाज के सभी भाइयो , माताओं, बच्चों सभी पधारे विधीअनुसार पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया। मंगलवार दिनांक 10/03/2020 सुबह सभी गैर मण्डल के सदस्यों ने सुबह 8:15 बजे बडेर मे गेर नृत्य किया । उसके बाद में 10 बजे नवजात बच्चों का ढूढोंउत्सव किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय अपने उदबोधन से पधारे हुए सभी लोगों का स्वागत किया गया। सभी ने अल्प आहार कर फुल्लो से होली खेली गई।
कार्यक्रम का पूरा लाइव प्रसारण सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम प्रतिनिधि अणदाराम सीरवी तिरुपती आंध्र प्रदेश द्वारा किया गया