BHEL मे उपप्रबन्धक से ”प्रबन्धक” के पद पर पदोन्नति होने पर श्री महेन्द्र चौधरी (सीरवी सेणचा) साहब को हार्दिक बधाई

BHEL मे उपप्रबन्धक से *”प्रबन्धक” के पद पर पदोन्नति होने पर श्री महेन्द्र चौधरी (सीरवी सेणचा) साहब को हार्दिक बधाई*

संक्षिप्त परिचयः-
*श्री महेन्द्र चौधरी सुपुत्र स्व.श्री कालुराम जी सेणचा*
*प्रबन्धक*
टर्बाइन एवं कंप्रेसर विभाग
BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड) हेदराबाद।
मूल निवासी- बेरा भारण्डा, ग्राम पिपलिया कल्ला, तहसील रायपुर, जिला पाली।

हमारे समाज की प्रतिभा.. श्री महेन्द्र चौधरी ने दृढ लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत और लगन से अध्ययन करते हुए राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर से कक्षा 12th तक अध्ययन किया व तत्पश्चात IIT-JEE परीक्षा -2006 मे सफलता प्राप्त कर IIT Roorkee से वर्ष 2010 मे B.Tech (Mechanical Engineer) तक शिक्षा ग्रहण की।

अध्ययन के पश्चात आप वर्ष 2010 मे BHEL हैदराबाद मे Engineer Trainee के रूप मे नियुक्त हुए तथा IOCL पानीपत, मथुरा, बैरानी, पारादीप, हल्दिया व MRPL मंगलौर एवं BPCL कोच्चि रिफाइनरी की अनेक परियोजनाओं मे नई तकनीकी का स्तेमाल करते हुए सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी से कर्तव्यपालन किया।

आपकी उत्कृष्ठ कार्यकुशलता के मध्य नजर BHEL ने हाल ही मे दिनांक 02.12.2022 को आप श्री महेन्द्र चौधरी को उप प्रबन्धक से प्रबंधक के पद पर पदोन्नति प्रदान की है। श्री महेन्द्र चौधरी वर्तमान मे भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड हेदराबाद के टर्बाइन एवं कंप्रेसर विभाग मे प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।
आपकी महत्ति उपलब्धी पर सीरवी समाज गौरवान्वित है।

अतः BHEL कम्पनी मे उप प्रबन्धक से प्रबन्धक के पद पदोन्नति हासिल करने पर श्री महेन्द्र चौधरी (सीरवी सेणचा) साहब को “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं।

प्रस्तुति :–ओमप्रकाश पवार जोधपुर

Recent Posts