सीरवी एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली पनवेल द्वारा आयोजित मुंबई मैट्रो ,नवी मुंबई शहर में प्रथम कॅरियर सेमिनार

महाराष्ट्र मुंबई। सीरवी एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली पनवेल द्वारा आयोजित मुंबई मैट्रो ,नवी मुंबई शहर में प्रथम कॅरियर सेमिनार सीरवी समाज के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विशाल कॅरियर गाइडेन्स सेमिनार 28 जुलाई 2019 रविवार स्थान- काका जी नी वाड़ी ,माथेरान रोड आकुर्ली नवी पनवेल में विशाल कॅरियर सेमिनार काआयोजित किया गया जिसमें मुंबई शहर की समस्त 24 वडेरों के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारी सदस्यों सहित प्रमुख प्रतिनिधियों व 10वीं 11वीं 12वीं के सभी छात्र – छात्राओं ने भाग लेकर सेमिनार को सफल बनाया ।

इस सेमिनार में :- श्रीमान कानाराम जी चोयल ( आईएएस ) श्रीमान विनोद जी काग ( आईआरएस ) श्रीमान प्रवीण जी सोलंकी ( आरजेएस ) श्रीमान रमेश जी गहलोत ( आर ए एस ) श्रीमान प्रमोद जी राठौड़ (आर ए एस ) श्री हनुमान जी पंवार ( सी.टी.ओ.) मुकेश जी हाम्बड़ ( आरपीएस ) श्रीमान प्रकाश चंद्र जी सीरवी ( ए सी टी ओ ) श्रीमान पुनारामजी चोयल , श्रीमती ललिता जी सीरवी ( को ऑपरेटिव इंस्पेक्टर ) श्रीमान चेनाराम जी सीरवी ( कॅरियर इंस्टिट्यूट कोटा ) श्री हरिश जी मुलेवा ( आईआईटी दिल्ली ) श्रीमान तेजारामजी वैज्ञानिक श्रीमान खेताराम जी सीरवी ( सहायक प्रोफेसर जोधपुर ) श्रीमान प्रभु राम जी मुलेवा ( व्याख्याता ) रमेश जी करणवा ( सीरवी किसान छात्रावास पाली ) दिनेश देवड़ा खारघर एमबीबीएस , दीपेंद्र जी चोयल , रविंद्र जी सीरवी , संगीता जी सीरवी , भगवान जी लचेटा ( सीए : ईन्दौर ) भरत जी गहलोत खारघर , डिंपल जी सीरवी सूरत , तनु पंवार पनवेल इन समस्त समाज के वक्ताओं ने भाग लिया ।
अपने अनुभव समाज के विद्यार्थियों के साथ साझा किया ! इस संपूर्ण सेमिनार का आयोजन की काका जी नी नवी पनवेल वाडी में रखा गया था यह समारोह अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से रखा गया सर्वप्रथम सभी मेहमानों का सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली की महिला मंडल द्वारा पधारने वाले मेहमानों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया उसके बाद सभी मेहमानों के लिए सुरुचि नाश्ते की व्यवस्था की गई सेमिनार समय पर शुरू हो गया इस समय मुंबई में अत्यधिक बारिश हो रही थी परंतु मुंबई की सभी 24 वडेरों से सभी प्रतिनिधि व विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लेने का हर संभव प्रयास किया जिससे समारोह का हॉल संपूर्ण रूप से भर गया ।
समारोह का उद्घाटन समाज के सभी प्रशासनिक अधिकारी व संस्था के अध्यक्ष द्वारा श्री माँआईजी व सरस्वतीजी को दीप प्रज्वलित कर किया गया , उसके बाद जो भी विद्यार्थी पधारे उनमें जिन विद्यार्थियों के 90% या उससे अधिक अंक थे उनको समाज के प्रशासनिक अधिकारीयों व सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली पनवेल द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद समारोह में समाज के उपरोक्त वक्ता पधारे हुए सभी अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने विचार बच्चों व अभिभावकों के सामने रखें , उसके बाद बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई उस समय अभिभावको ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपने प्रशन व विचार रखें व समाज के वक्ताओं ने उनको संतुष्ट करने की कोशिश की उसके 1 घंटे बाद अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई वह बच्चों व समाज के वक्ताओं को आमने सामने बैठाया गया व सभी बच्चों से यह कहा गया कि आप अपने मन की बात वह अपने सारे सवाल समाज के इन अधिकारियों से कर सकते हो जिसका सभी वक्ताओं ने संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया व सभी विद्यार्थियों को कॅरियर से संबंधित सही-सही गाइड नेस प्रदान की समाज के छात्र व छात्राओं ने अपनी सारी उलझनों को समाज के प्रशासनिक अधिकारीयों के सामने रखी गई वह अपनी समस्याओं का समाधान भी पाया आगे किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए ? कौन सी बुक से पढ़ाई करनी चाहिए ? पढ़ाई करने का क्या तरीका होना चाहिए ? कौन से रास्ते पर जाने के लिए किस का मार्गदर्शन लेना चाहिए ? इन सभी सवालों का जवाब छात्र और छात्राओं को मिला एक प्रकार से देखा जाए तो यह प्रथम कॅरियर सेमिनार था व अत्यंत सफल रहा।
आशा करते हैं कि समाज में आगे भी शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सेमिनार होते रहेंगे ताकि बच्चों को सही कॅरियर ढूंढने का रास्ता आसानी से मिल सके ।
पुनः एक बार सीरवी समाज विकास मंडल कळंबोली -पनवेल के सभी समाज बंधुओं अध्यक्ष श्रीमान टिकमराम जी पंवार एवं समस्त कार्यकारी सदस्यों का दिल की अनन्त गहराई से आभार !!
धन्यवाद

Recent Posts