आवश्यक सामाजिक सूचनाः- सर्वश्री स्वजातीय बन्धुओं

आवश्यक सामाजिक सूचनाः- सर्वश्री स्वजातीय बन्धुओं
सादर नमस्कार
    सीरवी समाज जोधपुर द्वारा बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित श्री आईमाता मन्दिर / सामुदायिक भवन एवं कोचिंग सेन्टर (बहुद्देश्यीय भवन) का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उपरोक्त विषय मे सादर निवेदन है कि…
    शिलान्यास के अवसर पर उक्त भवन के बनाये गये 2D & 3D डायरेक्शन एलिबेशन मेप को संशोधन के साथ अधिकृत आर्कीटैक्ट इंजीनियर / सुपरवाइजर द्वारा Map of building structure (भवन निर्माण संरचना का नक्शा) बनवाया जा रहा है।
जिसमे हमारे समाज के सर्वश्री सदस्यो के साथ ही भवन निर्माण सम्बन्धित ईंजीनियर्स सदस्यो का सहयोग विशेषत: अपेक्षित है।
    अतः सीरवी समाज जोधपुर द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट मे नक्शे से सम्बन्धित कोई भी सदस्य अपनी तरफ से जो भी सुझाव अथवा प्रस्ताव प्रस्तुत कर योगदान देना चाहते है, वो संस्थान की आगामी मिटिंग से पूर्व अर्थात मई माह के प्रथम रविवार दि. 05.05.2019 तक संस्थान कार्यालय पर प्रस्तुत करने की कृपा करे।
जिससे दि. 05.05.2019 को आयोजित मिटिंग मे समाज द्वारा विचार-विमर्श कर नक्शे को अंतिम रुप दिया जा सके।
नोट:- दि. 05.05.2019 के पश्चात प्राप्त सुझावो पर विचार विमर्श नही किया जायेगा।
———————————————–
     हाल ही दि. 07.04.2019 को निर्माण कार्य शुभारम्भ के पश्चात संस्थान द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जाकर आगामी रुपरेखा के अनुसार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।
(1) संस्थान के नाम से बिजली का कनेक्शन ले लिया गया है।
(2) पानी का कनेक्शन ले लिया गया है।
(3) भवन निर्माण की अनुमति हेतु संस्थान अध्यक्ष महोदय- श्री मेघाराम जी सैणचा साहब के निर्देशानुसार आवेदन पत्रावली तैयार कर ली गई है।
(4) जोधपुर-जयपुर हाईवे (मुख्य सड़क) से मन्दिर प्रागण तक (200 मीटर) भूमि का तुलनात्मक लेवल श्री मानाराम जी बर्फा साहब (RCC Contector) द्वारा ले लिया गया है जिसके अनुसार भवन के भूतल की ऊंचाई का लेवल निर्धारित किया जायेगा।
(5) भूमि की खुदाई कर अधिकृत ईंजीनियर द्वारा मिट्टी का सेम्पल ले लिया गया है जिसमे मानक के अनुरुप संरचना सुनियोजित कर निर्धारित भवन निर्माण मेटेरियल उपयोग मे लिया जायेगा।
(6) भवन निर्माण की प्रारम्भिक भूमिका / रुपरेखा के अन्य ऑपचारिक कार्य प्रगति पर है।
अत: सर्वश्री सदस्यो से सहयोग अपेक्षित है।
चैनसिंह चौधरी अध्यक्ष – सीरवी समाज, जोधपुर

Recent Posts