मध्यप्रदेश/इंदौर-आंमत्रण पत्र
होली मिलन समारोह
इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट इंदौर मध्य प्रदेश
स्नेहिल स्वजाती बंधुओं,
जय श्री आई माता री आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि पिछले कईं वर्षों की भाँति इस वर्ष भी “इन्दौर सीरवी समाज ट्रस्ट”, इन्दौर के आव्हान पर आई माता जी धाम पर रंगपंचमी के दिन, दिनांक 14/03/2020, शनिवार को “होली मिलन”
हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेें………..खेल-कूद
जैसे :- कबड्डी , चेयर रेस , खो-खो , टग ऑफ वार , बटेटा बकेट, वालीबाल, संगीत तम्बौला, मटकी फोड़ना एवं पीलो पास के साथ साथ पारम्परिक गैर नृत्य एवं डी. जे.की धुन व होली के मदमस्त गीतों पर नृत्य एवं अन्य मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। तो आईये आप सभी स-परिवार होली के इस धूम धड्डक्के व मनोरंजन (एन्जॉय) से भरपूर इस “होली मिलन” कार्यक्रम में भागी बनने हेतु सादर आंमत्रित हैं
विशेष नोट:-( पुरुष ग्रुप) (महिला ग्रुप) व (बच्चों का ग्रुप) बनाएँगे, जिसमें सभी अपने अपने ग्रुप में खेल, गीत या नृत्य करेंगे।
विशेष निवेदन :- कोई भी व्यक्ति अपने साथ में कलर , (रंग) या गुलाल बिल्कुल भी नहीं लावें, सिर्फ गुलाब फूलों की पंखुड़ियां या गेंदा फूल की पंखुड़ियां ला सकते है।क्योंकि पुष्प होली खेली जाएगी
कार्यक्रम की रूपरेखा-सुबह:-10.30 बजे नाश्ता एवं ठंडाई, सुबह:- 11.00 बजे से गीत, नृत्य, डी. जे. एवं पारंपरिक गैर नृत्य के साथ ही खेल कूद कार्यक्रम की शुरुआत।
भोजन:- दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक।
वार , शनिवार दिनाँक 14/03/2020
स्थान :- श्री आई माताजी धाम
(बायपास रोड़) ट्रुबा कॉलेज के पीछे इंदौर।
नोटः- हर केटेगरी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिया जावेगा।
निवेदक-इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट इंदौर