हैदराबाद:-सीरवी समाज की वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम का महाकुंभ 23 नवम्बर से शुरू होगा ।
परबत सोलंकी ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो दिवसीय चलेगा।सीरवी समाज हैदराबाद तेलगाना समाज बंधुओं के सानिध्य में सीरवी समाज स्पोर्ट्स क्लब कार्यकताओं द्वारा अखिल भारतीय सीरवी समाज शूटिंग वॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता महाकुंभ 2019 का दो दिवसीय भव्य आयोजन आईजी मैदान जिडीमेटला मे शनिवार 23 व 24 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता महाकुंभ में प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग 55 से 60 टीमें हिस्सा लेंगी ओर उन सभी के मध्य वॉलीबॉल का मैच होगा।इस प्रतियोगिता दिन व रात का भी होगा जो सभी मैदान को विशेष रूप लाइटटिंग तैयार की गई जो वाईट हाउस की तरह सजाया जाएगा। सोहनलाल गहलोत ने बताया कि इस महाकुंभ में सिर्फ सीरवी समाज के ही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।इस प्रतियोगिता महाकुंभ में इछुक टीमों की अंतिम तारीख 15 नवम्बर तक रखी गई है यदि कोई टीम हिस्सा लेना चाहती है तो आयोजकों के पास अपनी टीम का नाम अंकित करा सकते हैं।इस प्रतियोगिता में सभी मैचेस दिनरात्री खेले जाएंगे।भाग लेने वाली सभी टीमो के खिलाड़ियों की व प्रबंधको के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जायगी।इस प्रतियोगिता में सीरवी समाज के बहुत से खिलाड़ी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जो पहले खेल चुक्के है वो हिस्सा ले रहे है।इस प्रतियोगिता के सभी अधिकार सीरवी समाज स्पोर्ट्स क्लब हैदराबाद के पास सुरक्षित रहेंगे। ये प्रतियोगिता महाकुंभ सीरवी समाज मे आपसी भाईचारा व मेलमिलाप ओर एकता का प्रतीक बनेगा।
इस प्रतियोगिता का लाइव कवरेज सीधा प्रसारण सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
प्रेषक समाचार:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।