हैदराबाद तेलंगाना में पहली बार संपूर्ण सीरवी समाज बैडमिंटन प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन 28 सितंबर को किया जा रहा है ।

हैदराबाद तेलंगाना में पहली बार संपूर्ण सीरवी समाज बैडमिंटन प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन 28 सितंबर को किया जा रहा है ।सीरवी समाज के बैडमिंटन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका है। अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभाशाली माता- बहनें,बालक- बालिकाएं और बंधुगण इसमें भाग ले सकते हैं। सीरवी समाज की संपूर्ण भारत में बड़े लेवल पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। अच्छी सुविधाओं के साथ नए मैदान में और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ इंडोर स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 28 सितंबर प्रातः 9:00 बजे सीरवी समाज के गणमान्य बंधुओं अतिथियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति के साथ होगी।

18 सितंबर तक मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में निम्नांकित टीमें भाग लेंगी:-

गर्ल्स एंड वूमेन सिंगल्स के लिए 10 प्रवेश
पुरुष सिंगल ओपन 27 प्रवेश
पुरुष डबल्स 18 प्रवेश
अंडर 19 बॉयज 10 प्रवेश
मिक्स डबल्स 6 प्रवेश और
45 प्लस पुरुष डबल्स 5 प्रवेश आ चुके हैं

शाम 4:00 बजे इस प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा।
स्थान :-इंडोर स्टेडियम रेल निलयम सिकंदराबाद
आयोजक:- श्री मोहनलाल जी सानपुरा( पूजा गोल्ड) मरुधर में:-(MD) सीरवी इंटरनेशनल स्कूल भाकरवास जैतारण- 94 9037 9367
इस कार्यक्रम का लाइव कवरेज सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

 

Recent Posts