हैदराबाद:- 23 व 24 नवंबर दिन-रात्री चले दो दिवसीय वॉलीबाल शूटिंग का समापन्न समारोह रविवार को देर रात हो हुआ। ये आयोजन सीरवी स्पोर्ट्स क्लब हैदराबाद द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 58 टीमों ने भाग लिया। इसका आयोजन जिडीमेटला बढेर के भूखण्ड परिसर पर रखा गया। दो दिवसीय चले प्रतियोगिता आयोजित सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाया। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों में आपसी भाईचारा, स्नेह व जोश,उत्साह आदि देखने को मिला।
इस प्रतियोगिता महाकुंभ के विजेता मुंबई खारघर GDS टीम रही व उपविजेता बेंगलुरु कंगेरी टीम रही।ओर तीसरे स्थान पर मुंबई नालासोपारा की टीम व चौथे स्थान पर बेंगलुरु आइजी स्पोर्ट्स क्लब बेंगलुरु की टीम रही है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन के केसारामजी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पारसीगुटा बढेर अध्यक्ष जसारामजी सोलंकी, जिडीमेटला अध्यक्ष बाबूलालजी चौयल,सचिव सोहनलाल परिहार ओर विशेष अतिथि के रूप में कुथबुल्लापुर एम.एल.ए. KP विवेकानंद गौड़ ,पूर्व एम.एल.ए. गुना श्री शेलम गौड़, गोशामहल के एम.एल.ए. T राजासिंह व भाजपा युवा नेता सुनीलजी सीरवी ,मेघाराम जी चौधरी भाजपा नेता, व सोहनलालजी देवड़ा ओर पारसीगुटा शिक्षा समिति के अध्यक्ष परशुराम जी रहे। सभी अतिथियों ने विजेता व उपविजेता ओर तीसरे ,चौथे स्थान आने वाले सभी टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर मंच पर माला, साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
1/बेस्ट नेटर:- भावेश खारघर मुंबई।
2/ बेस्ट डिपेंडर:- सोहनलाल नालासोपारा।
3/ बेस्ट शूटर :- विनोद खारघर।
4/ मैंन ऑफ द टूर्नामेंट (सेंटर) प्रकाश गहलोत (पकिया भाई) खारघर।
5/ बेस्ट सीनियर प्लेयर्स:- ढगलारामजी लचेटा कंगेरी बेंगलुरु।
6/ बेस्ट जूनियर प्लेयर्स (युवा) विक्रम चौयल विशनापूरा हैदराबाद।
7/ फेयर प्ले आवार्ड :- भगतसिंह वारियर्स जिडीमेटला ।
8/ बेस्ट अमर्जिग:- ताराराम कंगेरी बेंगलुरु।
आयोजककर्ता :- सीरवी स्पोर्ट्स क्लब हैदराबाद सोहनलाल गहलोत, हेमाराम खंडाला, रूपाराम चौयल,गोविंद देवड़ा, हेमंत मुलेवा, दलपत सोलंकी, धनराज बर्फा,भीमाराम काग व सोहनलाल चौयल व अन्य सदस्य ने ये आयोजन में दिन रात उनके अथक प्रयासों से ये प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से सफल बनाने में अहम भूमिका रही। सभी आयोजकों ने कहा हमारा उद्देश्य समाज मे खेल को बढ़ावा देना, आपसी भाईचारा, मेलमिलाप हो। युवा पीढ़ी आगे आये। खेल के जरिए हमारा समाज स्वास्थ्य की ओर जागरूक हो। सोहनलाल गहलोत ने कहा सभी निर्णायको में जसारामजी सेप्टा व अन्य सदस्यों ओर कमेंटेटर मोहनलाल चौधरी (झाला) रामावत ने अच्छी भूमिका निभा कर सभी खेल प्रेमियों का मन मोह लिया। इस आयोजन में सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार के द्वारा सीधा प्रसारण किया गया। प्रतिनिधि आंदनजी व गौतमजी रहे।
ये जानकारी सोहनलालजी गहलोत द्वारा दी गई।
प्रेषक समाचार:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।