महिलाओं ने शीतला माता को ठंडे पकवानों का लगाया भोग
हैदराबाद: जिंदीमेटला में स्थित सीरवी समाज आईमाता बडेर परिसर में समाज की महिलाएं राजस्थानी परिवेश में सज-धजकर माँ शीतला की पूजा-अर्चनाकर शीतल पकवानों का भोग लगाया ।सुबह चार बजे से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला जारी हो गया।हाथ में पूजा की थाली लिए महिलाएं शीतला माता के भजन गाती हुई मंदिर पहुची। यहाँ पहले उन्होनें पथवारी की पूजा की ।इसके बाद माँ शीतला को ठंडे पकवानों का भोग लगाया ।जिसमें बसौड़ा में मीठे चावल ,हलवा ,रबड़ी, बिना नमक की पूड़ी, पूए आदि एक दिन पहले ही रात को बनाकर रख लेती है ।सुबह घर व मंदिर में माता की पूजा -अर्चना कर महिलाएं शीतला माता को बसौड़ा का प्रसाद चढ़ाती है।पूजा करने के बाद घर की महिलाएं बसौड़ा का प्रसाद मिलजुल कर बासी भोजन ग्रहण करके माता का आशीर्वाद लेती है। इस अवसर पर लीला देवी सायरी देवी गेरी देवी सुनीता देवी पिस्ता देवी गवरी देवी चम्पा देवी रेखा देवी सहित समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया ।