एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ
हैदराबाद :- एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन श्री आईजी एस.वी.एस.टी.गौशाला के तत्वावधान में शनिवार सायं 6 बजे को आयोजन हुआ । गौभक्त श्री कृष्ण भगवान के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। गणेश वंदना के साथ धर्मसभा का शुभारंभ हुआ जिसमें भजनकार गजेंद्र राव की ओर से राजस्थानी लोक भजन प्रस्तुत कर श्रद्घालुओ को भावविभोर कर देर रात तक जम कर नचाया ।लोगों ने बडी संख्या गो सहायतार्थ राशि दी। इस अवसर पर गौशाला परिसर में श्रद्घालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी तामीलनाडु पाॅन ब्रोकेर्स एवम् ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानन्द महाराज, गौ रक्षक हनुमान कछावा, गौ रक्षक गोविंद राठी ,आई माता मंदिर शमशाबाद सह-सचिव जगदीश काग,हैदराबाद जीड़ीमेटला वडेर सीरवी समाज के ट्रस्टी मांगीलाल काग ,अर्जुन लाल बर्फा ,नारायणलाल बर्फा, ताराराम पंवार ,भंवरलाल काग ,मांगीलाल सोंलकी, केसाराम सिंदड़ा सहित कई ट्रस्ट के सदस्य व अन्य श्रद्घालु आदि मौजूद थे। सभी गौ-प्रेमी भक्तजनों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर सामाजिक दुरी बनाकर सरकारी नियमो की पालना कर आयोजन को सफल बनाया।