- मध्यप्रदेश-सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी,बड़वानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इसमें नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । छात्र-छात्राओं के वजन, कान, दांत तथा अन्य सभी प्रकार की समस्याओ के निराकरण की जानकारी दी गई । यदि कोई छात्र-छात्रा किसी तरह की समस्या से पीड़ित है ,तो डॉक्टर्स ने उनको विशेष कार्ड बनाकर दिए गए हैं। जिससे की अभिभावक उनका उपचार निःशुल्क करा सकें। इस प्रकार शत प्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर के संचालन में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. चक्रेश जी पहाड़िया,बाल्य एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास जी तलवारे,आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जय पाटीदार उपस्थित थे । डॉ. चक्रेश जी पहाड़िया ने स्वास्थ्य शिविर में अपना उध्बोधन प्रस्तुत करते हुऐ कहा कि अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ सबसे बड़ा धन है। स्वास्थ्य का महत्व सबसे पहले है,और बाकी सब कुछ इसके बाद में आता है। अच्छा स्वास्थ्य बनाएं रखना कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे हम कैसी हवा में सांस लेते हैं, कैसा पानी पीते हैं, कैसा भोजन खाते हैं, और कैसा व्यायाम करते हैं। स्कूल प्राचार्य विनोद परमार जी ने अपना उध्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि,इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है । जिससे कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का समुचित विकास किया जा सके। शिविर के इस दौरान क्षत्रिय सिर्वी समाज जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी चौधरी, जिला महासचिव श्री गोविन्द जी भायल सर,श्री आईजी बोर्डिंग अधिक्षक श्री सुरेश जी मुक़ाती व समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का ओजश्वी संचालन जितेन्द्र लछेटा ने तथा आभार इंजी.अशोक राठौर ने किया ।
सह संपादक – अशोक सीरवी राठौर