*स्वामी तेजानन्द जी महाराज का जोधपुर मे हार्दिक स्वागत*
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री व तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एवम ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष- *स्वामी तेजानंद जी महाराज* दिनांक 04.09.2022 को जोधपुर के मधुबन स्थित सीरवी छात्रावास जोधपुर एवं बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर प्रांगण पधारे।
जोधपुर आगमन पर सीरवी छात्रावास जोधपुर समिति के उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी पंवार तथा श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा व श्री दीपाराम जी काग ने अतिथि महोदय का जोधपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया व तत्पश्चात सीरवी छात्रावास जोधपुर पहुँचे।
जहां सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष श्री चैनसिंह जी गहलोत ने अतिथि महोदय को साफा एवं समन्वयक- श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने माला पहनाकर तथा वरिष्ठ नागरिक श्री उमाराम जी काग साहब ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सामाजिक बहुमान किया।
सीरवी छात्रावास के संरक्षक आदरणीय श्री भूराराम जी परिहार साहब ने उपने उद्दबोधन मे छात्रावास की भूमिका पर प्रकाश डालाते हुए इस भवन की महत्ति उपलब्धियों एवं वर्तमान प्रगतिशील सामाजिक प्रयोजनों के बारे मे जानकारी प्रस्तुत की।
साथ ही निवेदन किया कि.. जोधपुर शहर मे हमारे समाज के स्वाजातिय बन्धु ईलाज हेतु विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती होते रहते है जिनके साथ उपस्थित परिजनों के रात्रि विश्राम व्यवस्था की जाने हेतु वर्तमान मे विशेष मांग के मध्य नजर छात्रावास परिसर मे भोजन व्यवस्था सहित छात्रावास भवन के बांयी तरफ बने छः कमरों मे आरोग्य भवन स्थापित कर अतिथि विश्राम हेतु व्यवस्था की है, जो जोधपुर शहर के पश्चिमी क्षेत्र के अस्पतालों मे भर्ती मरीज / परिजनो के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इसी तरह जोधपुर के पूर्वी क्षेत्र मे भी बनाड़ रोड़ पर श्री आईमाता मन्दिर मे अतिथि गृह का कार्य प्रगति पर है, जो आने वाले समय मे यह मानवीय सेवार्थ के क्रम मे बहुपयोगी सेवा सिद्ध होगी।
स्वामी तेजानन्दन जी महाराज ने सीरवी छात्रावास मय आरोग्य भवन का अवलोकन किया।
छात्रावास के विद्यार्थियों व उपस्थित सभी धर्म प्रेमी सज्जनो को *स्वामी तेजानन्द जी महाराज ने अपने उद्बोधन मे फरमाया कि..*
*जिस प्रकार हम, हमारे द्वारा बनाये गये भगवान के मन्दिर को हम स्वर्ग जैसा साफ सुथरा रखते है जिससे हमे यह आत्मीय आभाष होने लगता है कि यहां निश्चित ही भगवान विराजित है। ठीक इसी प्रकार भगवान के द्वारा बनायी गई हमारी भगवान स्वरुपी मानव काया को यदि हम बाह्यीय के साथ आन्तरिक रुप से भी साफ सुथरा रखेंगे तो भगवान आपके ह्रदय मे विराजमान है।*
*श्री आईमाता जी के बनाये 11 पवित्र नियमों का पालना करेंगे तो निश्चित ही श्री आईमाता जी व माँ सरस्वती जी आपके गट मे विराजित है और आप हर मुकाम पर सफलता प्राप्त कर सकते है।*
स्वामी तेजानन्द जी महाराज ने फरमाया कि नशे से हमेशा दुर रहिऐं, मैं माँ आईजी व श्री भेरुजी की आस्था रखता हुँ, भगवान नशे से मुक्त व्यंजन स्वीकार फरमाते है।
महाराज साहब ने कहा कि विभिन्न नशामुक्त शिविरों के माध्यम से मैं हर व्यक्ति को नशामुक्त रहने बाबत विशेष अनुरोध करता रहता हुँ *नशामुक्त जीवन हर प्राणी की प्राथमिक साख है यह कुशल जीवन के पथ का प्रथम पायदान है।*
नशामुक्ति के साथ ही दिल्ली छात्रावास हेतु विशेष सामाजिक सेवाऐं देने वाले आदरणीय श्री गोपाराम जी पंवार साहब का स्वामी तेजानन्द जी महाराज ने मंच के माध्यम से मान किया तथा श्री गोपाराम जी पंवार ने महाराज को “एक साल शिक्षा के नाम” अभियान का दुपट्टा तथा माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही पंवार साहब ने उक्त अभियान के अन्तर्गत सहयोग बाबत सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान को अपील पत्र भी दिया जिसे आदर सहित प्राप्त किया गया तथा उपस्थित समस्त बन्धुओं ने तालियों से अभिनन्दन किया।
छात्रावास भ्रमण के पश्चात स्वामी तेजानन्द जी महाराज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर पधारे।
स्वामी तेजानन्द जी महाराज का मन्दिर प्रागण मे गाजे बाजे से भव्य स्वागत किया गया।
तथा दीप प्रज्वलन व आरती के पश्चात महाराज ने निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया।
वर्तमान प्रगति को देखकर महाराज साहब ने अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए योगदान देने वाले सभी भामाशाहो एवं कार्यकर्ताओं को आशिर्वाद प्रदान किया।
भूमि विस्तार के क्रम मे हाल ही मे खरीदे गए प्लॉट सं. 71 के लिए सभी को बधाई दी तथा भवन एवं भूमि के और विस्तार हेतु माँ आईजी से प्रार्थना के साथ शुभकामनाऐं की।
स्वामी तेजानन्द जी महाराज ने फरमाया कि संस्थान की सेवाऐं बेहतर होगी तो योगदान भी बेहतरीन ही मिलेगा, धन की कोई कमी नही रहेगी।
समाज सेवको से सेवा की परिभाषा के अन्तर्गत तन, मन एवं निस्वार्थ भाव से सेवाऐं अपेक्षित है।
मन्दिर प्रांगण स्वागतः-
सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक- श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने साफा व माला पहनाकर तथा अध्यक्ष- श्री चैनसिंह जी गहलोत, पूर्व उपाध्यक्ष- श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा, सीरवी छात्रावास जोधपुर के उपाध्यक्ष- श्री मोहनलाल जी पंवार, नशामुक्ति एवं दिल्ली छात्रावास समन्वयक- श्री गोपाराम जी पंवार, आदरणीय श्री उमाराम जी सानपुरा (सेवानिवृत CCF साहब) छात्रावास वार्डन श्री भीखाराम जी तथा श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान बनाड़ रोड़ जोधपुर के उपाध्यक्ष- श्री भंवरुराम जी राठौड़, सह सचिव (शिक्षा)- श्री गोपीलाल जी सिंदड़ा, सचिव- माधुराम जी चोयल ने संयुक्त रुप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वामी तेजानन्द जी महाराज का अभिनन्दन किया।
संस्थान के कोषाध्यक्ष- ओमप्रकाश पंवार तथा उपस्थित सदस्यगण- राज. पुलिस के श्री जयराम जी मुलेवा, सुजानसिंह जी बर्फा व प्रकाश जी बर्फा तथा अमराराम जी चोयल, खींवाराम जी परमार, मोहनलाल जी चोयल (सांगरिया), गोपाराम जी काग (आर्मी), सुनिल जी लालावत, दीपेन्द्र जी राठौड़ इत्यादि उपस्थित बन्धुओं ने महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपस्थित माताओं- बहनों एवं बालक- बालिकाओं ने भी अभिवादन किया तथा महाराज साहब से सभी को शुभाशीष दी।
सीरवी समाज जोधपुर के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा ने चेन्नई भ्रमण पर प्रकाश डालते हुए सभी योगदानदाताओं हेतु साभार धन्यवाद प्रस्तुत किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री मेघाराम जी सेणचा साहब राजकार्य से जयपुर मे थे तथा सीरवी समाज जोधपुर के सचिव श्री रतनलाल जी लेरचा बैंगलोर यात्रा पर होने से दूरभाष के माध्यम से आभार व्यक्त कर अभिनन्दन किया।
जानकारी के क्रम मे निवेदन है कि..
वर्ष 2020 मे दिनांक 01.03.2020 को स्वामी तेजानन्द जी महाराज के मुख्य आतिथ्य मे इस मन्दिर प्रांगण मे निर्मित अतिथि गृह का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था।
उक्त पावन समारोह मे स्वामी तेजानन्द जी महाराज के कर कमलो से पंचदीप प्रज्वलित कर भवन को लोकार्पित किया गया। श्री आईमाताजी की असीम कृपा से हमारा संस्थान उत्तरोत्तर प्रगति के साथ निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है।
स्वामी तेजानन्द जी महाराज ने निधि संग्रहण हेतु तमिनाडु प्रांत के चेन्नई शहर मे पधारने हेतु निधि संग्रहण दल जोधपुर को आमन्त्रित किया था। चेन्नई पहुँचने पर स्मावी तेजानन्द जी महाराज ने अपनी माता के कर कमलो से स्वंय से योगदान की शुरुआत करते हुए संग्रहण दल को सानिध्य प्रदान कर कई स्वजातिय बन्धुओं के घर, प्रतिष्ठान एवं सामाजिक प्रतिष्ठानो / बडेरों मे पहुँचकर अनुकरणीय सेवाऐं प्रदान की है तथा भविष्य मे भी आपका आशिर्वाद बना रहेगा। सीरवी समाज जोधपुर संस्थान आपका आभारी है।
साथ ही निवेदन है कि.. स्वामी तेजानन्द जी महाराज साहब की तमिलनाडु प्रांत मे विभिन्न प्रशासनिक विभागो मे अच्छी पहचान है तथा विशेषतः पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स व्यवसायियों की विधिक सहायता हेतु हर समय तत्पर रहते है।
आपके विधिक सहयोग से विभिन्न रुप से प्रभावित अनगिनत व्यापारी भाईयों को न्याय मिला है, आपका सादर अभिनन्दन करते है।
जोधपुर यात्रा हेतु शुभकामनाऐं
आपका आशिर्वाद हमेशा बना रहे, धन्यवाद