स्कूल बैग पाकर खिले बच्चों के चेहरे, भामाशाह हाम्बड़ ने किए 210 बैग वितरित

बिलाड़ा। नगर के श्री आईजी विद्या मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह के सहयोग से 80 विद्यार्थियों को स्कूल बैग बांटे गए। संस्था प्रधान पुखराज सीरवी ने बताया कि दक्षिण भारत में व्यवसाय करने वाले समाजसेवी व भामाशाह जगदीशसिंह हाम्बड़ हाल मुकाम कनकपुरा की तरफ से पूर्व घोषणा अनुसार विद्यालय के 80 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। इसी क्रम में उन्होंने राउमावि, पतालियावास में 60 बैग तथा राउप्रावि नं. 1 बिलाड़ा में 70 बैग वितरित किए। इस प्रकार कुल 210 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर सीरवी शिक्षा समिति बिलाड़ा व विद्यालय परिवार की तरफ से भामाशाह हाम्बड़ का इस पुण्य कार्य के लिए आभार प्रकट किया गया। संस्था प्रधान पुखराज सीरवी ने अपने संबोधन में कहा की विद्या के निमित्त किया गया दान श्रेष्ठ दान की श्रेणी में आता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं की नजदीकता के मद्देनजर पढ़ाई में जुट जाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में भामाशाह हाम्बड़ ने विद्या मंदिर परिवार द्वारा दिए गए मान-सम्मान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समाजसेवी मोहनसिंह राठौड़, पूर्व थल सैनिक राजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चैनाराम काग, शिम्भुसिंह हाम्बड़, दुर्गाराम जांजावत, ओमसिंह राठौड़, भोलाराम राठौड़, नाथूलाल सुथार, रतनलाल राठौड़, गीदाराम चौधरी, सत्तार खान, नीलू चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विषय की व्याख्याता निकिता रानी सोनी ने किया।

संकलन – पुरुषोत्तम चौहान
वरिष्ठ सहायक, श्री आईजी विद्या मन्दिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय, बिलाड़ा

Recent Posts