बेंगलूरु/दक्षिण भारत शहर के सीरवी समाज ट्रस्ट एचएसआर लेआऊट के तत्वावधान में श्री आईमाताजी का दरबार सजने लगा है। एचएसआर लेआऊट के आईमाता मंदिर स्ट्रीट में सीरवी समुदाय की कुलदेवी श्री आईमाताजी का शिखरबद्ध मंदिर बनकर तैयार हो चुका है । मंदिर के सामने चार मंजिला विशालकाय भवन भी उद्घाटन के लिए तैयार है। ट्रस्ट के तत्वावधान में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवानश्री माधवसिंहजी के सान्निध्य में ९ मार्च को आईमाताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, अखंड ज्योति एवं पाट स्थापना सहित बहुउपयोगी समाज भवन का उद्घाटन होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव ४ मार्च से प्रारंभ होगा। पहले दिन सोमवार को सुबह प्रतिष्ठा संबंधी च़ढावें होंगे, साध्वीश्री विद्याश्रीजी के मांगलिक प्रवचन, दोहपर में भवन निर्माण सहयोगियों का सम्मान तथा रात्रि में भजन संध्या, बोलियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। ५ मार्च को सुबह से गणपति, नवग्रह पूजन, प्रवचन तथा दोपहर में संस्थापक ट्रस्टी व अन्य ट्रस्टियों का सम्मान एवं शाम को भजन संध्या व अन्य कार्यक्रम होंगे। ६ मार्च को सुबह अष्ट लक्ष्मी हवन, प्रवचन, दोपहर में प्रतिष्ठा महोत्सव में महाप्रसाद के लाभार्थियों का सम्मान तथा शाम को भजन संध्या आदि का आयोजन होगा। ७ मार्च को सुबह वास्तु शांति व अष्टदिगपालक हवन, प्रवचन, दोपहर में अतिथियों का सम्मान तथा शाम को भजन संध्या आदि होंगे। ट्रस्ट के सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा ने बताया कि ८ मार्च को सुबह द्वितीय हवन, यज्ञ, आरती, सुबह ९.१५ बजे माताजी की बेल, दीवान साहब का बधावणा, सुबह ९.३० बजे प्रतिष्ठा महोत्सव का वरघो़डा, अतिथियों का सम्मान, प्रवचन, शाम को तृतीय यज्ञ व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मुख्य दिन ९ मार्च को सुबह ८ बजे से हवन व यज्ञ पूर्णाहुति व शुभ मुहूर्त में मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, पाट स्थापना व अखंड ज्योति स्थापना विधि प्रारंभ होगी। इस मौके पर हेलिकाप्टर से मंदिर पर पुष्पवर्षा की जाएगी । शाम को प्रतिष्ठा पश्चात प्रथम महामंगलआरती होगी। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ताराराम चोयल ने बताया कि प्रतिदिन सायंकालीन भजन संध्या में राजस्थान के जाने माने भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। ट्रस्ट के तत्वावधान में ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य, अन्य ट्रस्टी, नवयुवक, महिला व गैर मंडल के सदस्य पूरे उत्साह से प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आईमाता का मंदिर सफेद संगमरमर से बना है और भवन के बिल्कुल सामने स्थित है। चार मंजिला बहुउपयोगी समाज भवन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इस प्रतिष्ठा को लेकर पूरे सीरवी समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आभार दक्षिण भारत राष्ट्रमत