कर्नाटक बेंगलुरु:- सीरवी समाज हेब्बाल ट्रस्ट (रजि.) बेंगलुरु की आम सभा 12 बजे दिनांक 11 फ़रवरी 2020 मंगलवार को हुई कार्यकारिणी सभा मे नवयुवक मंडल, गैर मंडल ओर महिला मंडल के सदस्यों सहित समाजी बन्धुओं की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन रखा गया। जिसमे पहले वाली कार्यकारिणी का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत कर नई कार्यकारिणी का गठन हेतु पूर्व अध्यक्ष ने आम सभा मे प्रस्ताव रख़कर नई कार्यकारिणी का गठन आम सभा की सहमति से शुरू करते हुए आम सभा मे सभी सदस्यों की सहमति से सीरवी समाज हेबाल के नवनिर्वाचित नये अध्यक्ष श्री पूनाराम बर्फा को मनोनीत किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष श्री जस्साराम गहलोत, सचिव श्री मांगीलाल राठौड़,सह सचिव श्री सोहनलाल राठौड़, कोषाध्यक्ष श्री चिमनाराम चौयल, सह कोषाध्यक्ष श्री रूपाराम राठौड़ व प्रचार मंत्री श्री विरमराम राठौड़ चुने गए।
साथ ही कार्यकारिणी के 14 सदस्य भी चुने गए।
इसके अलावा नवयुवक मंडल पुरुष के अध्यक्ष खेमाराम मुलेवा, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राठौड़,सचिव श्री रतनलाल राठौड़, सह सचिव नारायण लाल चौयल,कोषाध्यक्ष श्री सुरेश मुलेवा।
ग़ैर मंडल के अध्यक्ष श्री बाबूलाल लचेटा, सहयोगी सदस्य श्री महेंद्र राठौड़।
महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राठौड़, सचिव श्रीमती इंद्रा राठौड़,कोषाध्यक्ष श्रीमती वसन्ति व सहयोगी सदस्य श्रीमती मैना देवी व संतोष पंवार नवनिर्वाचित सदस्यों को आम सभा मे चुने गए।
आम सभा मे सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का जोरदार स्वागत कर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुर्व अध्यक्ष ने कहा कि सभी नई कार्यकारिणी सदस्यों को हिलमिल कर इस संस्था के लिए समाज हित के लिए सबको साथ लेकर चलना है। और इस संस्थान को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जाना है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी भरोसा दिलाया कि हम सभी सदस्य समाज हित के लिए अच्छा कार्य करते हुए सभी को साथ लेकर अच्छा परिणाम देंगे आने वाले समय मे व हमारे कार्यकाल में। अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्यों की ओर से सभी समाजी बन्धुओं को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। यह जानकारी मंगलचंद बर्फा ने दी।
समाचार संवाददाता:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।