रायगड महाराष्ट्र / यहाँ के पनवेल न्यू मुम्बई रायगड महाराष्ट्र में सीरवी समाज सेवा मंडल करंजाडे पनवेल द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन रविवार को रामदेव मन्दिर परिसर करजाडे़ में किया गया। जिसमे प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सरपंच रामेश्वर आंग्रे , विनोद साबले ,चंद्रकांत , कर्ना शेलार, मिरेन्द्र सहारे मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ स्थानीय सरपंच रामेश्वर आंग्रे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरपंच ने रक्तदान के महत्व व उसकी सार्थकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं होता है। रक्तदान करके हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। वही विनोद साबले ने कहा कि आपका दिया हुआ खून की किसी की जाती हुई जान को बचा सकता है। विनोद सीरवी ने बताया की शिविर में 61 लोगों ने किया रक्तदान। सीरवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर कामोठे, खारघर, कलंबोली और पनवेल वडेर के समाजसेवी व सेवा मंडल करंजाडेसमिति के मार्गदर्शक रामलाल, टिकमराम, देवाराम, थानाराम,कानाराम, देवाराम, नरसिंह उपस्थित रहे। सीरवी समाज करंजाडे के प्रमुख सदस्य के रूप में पुखराज, नगाराम, तेजाराम ,खुशालचंद, पूनाराम, भवरलाल, विनोद, अशोक, हेमाराम, जीवाराम, देवाराम, वक्ताराम, मदनलाल,सोहन,नेमाराम, छोगाराम सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे औऱ अपना बहुमूल्य समय समाज को देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में MGM medical college ,.Hospital, Kamothe new Mumbai, Doctor, Mr Bagul Sir MGM Hospital के डॉक्टर्स मौजूद रहे। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओ को पूरे मंडल की तरफ से हार्दिक आभार