।। जयमाताजीरी सा जय श्री आईजी री सा ।।
सीरवी समाज श्री आईमाता बडेर (पुराना) सेवा समिति देवली कलाँ के समस्त कोटवाल जमादारी व खुटिया पंचो द्धारा आज आईपंथ धर्मगुरु दीवान माधोसिंह को नारीयल देकर निमंत्रण दिया गया आने वाली दिनांक
10/11/2022 को प्रथम वर्षगाँठ मनाईं जायेगी
दिनांक 09/11/2022 को विशाल भजन संध्या एक शाम आईमाताजी के नाम आप सभी ग्रामवासी व
प्रवासी भाईयों से निवेदन है कि आपके क्षेत्र में रह रहे अपनी बडेर के समस्त सदस्यों को आगामी कार्यक्रम की सूचना अवश्य ही दिरावे । यदि कोई प्रवासी बन्धु को सूचना अवगत कराने से वंचित रह गया हो तो कृपया तुरंत उनको सुचित करने का श्रम करावे, ताकि समय पर इस कार्यक्रम पर पहुंच सके । समस्त प्रवासी बन्धुओं से निवेदन है कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की प्रथम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर आवश्यक रूप से अधिकाधिक संख्या में पधारने का श्रम करावे ताकि कार्यक्रम को यादगार बनाया जा सके। आपके सहयोग की सदैव आकांक्षा रहेगी। समाज के सभी नवयुवक भाईयों से निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में अपना सहयोग जरूर दिरावे सहयोग उसी तरह होना चाहिये जिस तरह हम सभी भाईयों ने मिलकर प्राण प्रतिष्ठा मे तन मन से कार्य किया कार्यक्रम की रुपरेखा समाज के कोटवाल जमादारी व खुटिया पंचो व समिति के अध्यक्ष सचिव व कार्यकारिणी मिलकर बनायेगी व आपको उसी तरह कार्यक्रम सुचारु रुप से सहयोग करना है ताकि हर भाईसेण की भागीदारी इस आईमाताजी के मेले में बनी रहे आय सभी से विषेश अनुरोध है कि आप सभी प्रवासी भाई जो भी गांव से बाहर रहते है वो सभी इस कार्यक्रम में जरुर पधारे
निवेदन
सीरवी समाज पुरानी भडेर कोटवाल जमादारी व समस्त खुटीया पंचगण
सीरवी समाज (पुराना ) सेवा समिति देवली कलाँ
अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी
सीरवी समाज श्री आईमाता बडेर (पुराना) सेवा समिति देवली कलाँ द्धारा दीवान माधोसिंह को नारीयल देकर निमंत्रण किया
