सीरवी समाज शमशाबाद बडेर हैदराबाद में पहली बार पैदल यात्रा का आयोजन
नवरात्रि के पावन अवसर पर सीरवी समाज शमशाबाद की तरफ से पहली बार पैदल यात्रा का आयोजन रखा गया । नवरात्रि में प्रतिदिन हवन कार्यक्रम के बाद समाज बंधुओं में धर्म के प्रति जागरूकता लाने के विषय पर चर्चा के निर्णय स्वरूप इस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया
सचिव श्री भूराराम जी परिहार ने बताया कि यह यात्रा शमशाबाद हरिराम परिहारिया (कोषाध्यक्ष) के निवास स्थान गोमती निलयम से सुबह 6.00 बजे शुरू होकर श्री आई माता मंदिर शापुर तांडा में मां आईजी के दर्शन करके पूर्ण हुई।
इस यात्रा में सिरवी समाज और माली समाज,घांची समाज के सेवाभावी बंधुओं, माता-बहनों और बच्चों ने पुरे भक्ति भाव से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव श्रीराम नवमी की इस यात्रा में जय श्री राम और जय माता दी के जयकारों,डीजे पर गानों की धूम के साथ ये यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
तत्पश्चात् शाम को नौ दिवसीय हवन एवं दुर्गा सप्तशती पाठ का अंतिम पाठ, हवन, पूजन पूर्णाहुति के बाद कन्या पूजन के साथ नवरात्रि कार्यक्रम धूमधाम से पूर्ण हुआ। रात्रि में मारवाड़ी भजन मंडली शमशाबाद के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
धन्यवाद