तेलंगाना :– हैदराबाद में स्थित श्री आई माताजी मंदिर प्रांगण पैदा शाहपुर टांडा शमशाबाद में दो दिवसीय कार्यक्रम में दिनाँक 27 फरवरी को शानदार भजन संध्या भजन कलाकार श्री घीसारामजी चोयल के सुमधुर भजनों एवं बोलियों का कार्यक्रम हुआ। और 28 फरवरी को श्री आई माताजी का धर्मरथ भैल एवं दीवान श्री माधव सिंह जी का बधावा राजस्थान के पारम्परिक गैर नृत्य, मातृ शक्ति द्वारा कलश शोभायात्रा एवं गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से किया गया।
बधावा कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी समाज बंधुओं ने धर्मरथ भैल एवं दीवान साहब के दर्शनों का लाभ लिया।
इस विशेष कार्यक्रम में मंच संचालन मारवाड़ की धन्य धरा से पधारे गुरुमूर्ति श्रीमान दीपाराम जी काग प्रधानाचार्य पिपलिया कला और सह संचालन भारती परिहारिया सचिव महिला मंडल शमशाबाद बडेर (संपादक सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम) धर्मपत्नी श्री हरिरामजी परिहारिया कोषाध्यक्ष सीरवी समाज शमशाबाद ने अपनी सुमधुर वाणी में किया। तेलंगाना प्रदेश की विभिन्न बड़ेरों से अध्यक्ष,सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी महत्ती उपस्थिति दर्ज की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीवान श्री माधव सिंह जी और अतिथियों के रूप में श्रीमान् एम. के. सिंह DIG cisf, रीना सिंह w/oएम. के. सिंह , भाजपा युवा नेता सुनिलजी सीरवी,सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी श्री अग्राराम जी चौधरी,गौरी देवी काग पं.स.सदस्या रायपुर, करमनघाट बडेर के अध्यक्ष श्री हंसारामजी आगलेचा,सचिव श्री हीरालाल जी सैंणचा, एलबी नगर बडेर से अध्यक्ष श्री जगदीशजी काग, सचिव श्री प्रकाश जी सेपटा, जीडिमेटला बड़ेर से अध्यक्ष श्री मांगीलाल जी काग, सचिव श्री नारायणलाल जी बर्फा, लिंगमपल्ली बडेर से अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी बर्फा,सचिव श्री हनुमान जी चोयल, संगारेड्डी से अध्यक्ष श्री रूगाराम जी परिहारिया,सचिव घीसारामजी काग गजवेल से अध्यक्ष श्री माणकलाल जी का काग, सचिव मोहनलाल जी परिहार,कोरूमुला से अध्यक्ष श्री कालूराम जी काग सचिव श्री डायाराम जी लचेटा, बालाजी नगर से अध्यक्ष श्री किशनलाल जी पंवार ,सचिव श्री लालाराम जी काग, मल्लापुर अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी मुलेवा, सचिव श्री तुलसाराम जी सिन्दड़ा, तुपरान से अध्यक्ष श्री लिकमाराम जी मुलेवा ,बाबूलाल जी काग,भीरमगुडा़ से अध्यक्ष श्री कन्हैयालालजी बर्फा, सचिव मोहनलाल जी भारत, श्री आईजी गौशाला अध्यक्ष श्री चोलारामजी हाम्बड़, सचिव श्री मंगलाराम जी पंवार,श्री आईजी सेवा संघ अध्यक्ष श्री मोतीलाल जी काग, सचिव मंगलाराम जी पंवार,आईजी बाल संस्कार केंद्र अध्यक्ष श्री देवाराम जी काग, सचिव श्री मोहनलाल जी सोलंकी , नारसिंगीं अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी भायल, सचिव श्री मोतीलाल जी मादावत सीरवी समाज शमशाबाद की संपूर्ण अध्यक्षमय कार्यकारिणी और अध्यक्षमय महिला मंडल के सदस्यों की महत्ती उपस्थिति में संपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आप सभी का सीरवी समाज शमशाबाद की कार्यकारिणी के द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।
साथ ही महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं एवं बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनोहर रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
समस्त बोलीदाताओं और गैरियों का भैल के मुख्य पुजारी पूना बाबाजी के कर कमलों द्वारा बहुमान किया गया।
प्रस्तुति :-हेमन्त काग सीरवी