सीरवी समाज परगना सुमेरपुर का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह

।।सीरवी समाज परगना सुमेरपुर का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं कैरियर कॉउंसलिंग चामुण्डा माताजी मंदिर धणा में सम्पन्न। धणा(सुमेरपुर) दिनांक 4 फरवरी 2024 को सीरवी समाज विकास संस्थान परगना सुमेरपुर द्वारा आयोजित सातवां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एव कैरियर कॉउंसलिंग समारोह सीरवी समाज के परम वन्दनीय पीरोसा गोपालसिंह जी ,राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री आदरणीय श्रीमान जोराराम जी कुम्पावत एवं सीरवी समाज के जनप्रिय मारवाड़ जंक्शन के विधायक श्रीमान केसाराम जी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य,श्रेष्ठ शिक्षाविद एवं श्री आईजी के कथावाचक परम आदरणीय श्रीमान दीपाराम जी काग,कॉंग्रेस के महासचिव आदरणीय श्रीमान भूराराम जी वरपा,उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गाँधीवादी विचारक श्रीमान रामलाल जी सैणचा, श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान के अध्यक्ष परम सम्मानीय श्रीमान नेमीचन्द जी परिहार, राजस्थान प्रशासनिक सेवा में समाज की नव चयनित होनहार प्रतिभा बहन श्रीमती पदमा जी, धणा ग्राम के सरपंच श्रीमान पेमाराम जी, श्री आई ज्योति पत्रिका के संपादक श्रीमान हीराराम गेहलोत,सुमेरपुर परगना के अध्यक्ष श्रीमान दौलाराम तथा सचिव श्रीमान मांगीलाल जी ने अपनी उपस्थिति से मंच की शोभा बढ़ाई।
सम्मान समारोह के भामाशाह श्रीमान उदारामजी चाणौद, प्रभुजी पावा,भीमारामजी ढोला,और मनारामजी धणा, तुलसारामजी बाबागांवथे!
समारोह की शुभ शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा श्री आई माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन एवं अगरबत्ती से हुई।श्रीमान कन्हैयालाल जी सोलंकी (ढोला) द्वारा श्री आईमाता जी की आरती के समूहगान से हुई।
परगना समिति सुमेरपुर द्वारा सभी अतिथियों का साफा बंधन ,शॉल ओढ़ाकर एव माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया।
किसी भी समाज या राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य उसकी युवा पीढ़ी है।जिस समाज की युवा पीढ़ी आत्मानुशासित,ऊर्जावान और सकारात्मक संकल्पवादी सोच की धनी है उस समाज-राष्ट्र का भविष्य बहुत ही स्वर्णिम व स्वप्निल है। युवा ऊर्जा और शक्ति का अतुलनीय भंडार होते है।बस जरूरत होती है उनकी अंतर्निहित शक्ति ,ऊर्जा और पुरुषार्थ को सही राह दिखाने की।समाज के द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह उनको नव उड़ान देने में महत्ती भूमिका अदा करते है।सीरवी समाज में युवा होनहार प्रतिभा सम्मान समारोह हो या खेल प्रतिभाओं के लिए खेल कुम्भ का आयोजन हो या उनके भविष्य निर्माण हेतु कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन ऐसे समारोह जहाँ-तहाँ हो रहे हैं यह समाज की युवापीढ़ी को नव अभिप्रेरणा देने में फलीभूत हो रही है।समाज की यह सोच निश्चित ही आती वन्दनीय और सराहनीय है।समाज की इस बदलती सोच से समाज में शिक्षा,संस्कार और संगठन को मजबूती प्रदान होगी और समाज की युवापीढ़ी अपनी श्रेष्ठ ऊर्जा,शक्ति और सामर्थ्य का समाजहित में सर्वश्रेष्ठ उपयोग करेगी। ऐसे आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने वाले समाज के वन्दनीय भामाशाह और कर्णधार अभिनंदन के अधिकारी है।वे सभी बधाई के पात्र है।
ऐसे समारोह के आयोजन से समाज की होनहार प्रतिभा को नव हौसला मिलता है और वह अपनी अदम्य शक्ति, साहस और ऊर्जा का सर्वोत्तम उपयोग करके कुछ न कुछ श्रेष्ठ करने का प्रयास करते है।
सुमेरपुर परगना द्वारा आयोजित सातवे प्रतिभावान सम्मान समारोह में परम वन्दनीय श्रेष्ठजनों ने अपने अनुभव एव ज्ञान ज्योति से होनहार प्रतिभाओं को अपना बेहतरीन संदेश दिया।उन संदेश का सार यही था कि -युवा ही समाज का उज्ज्वल भविष्य है,वे अपनी अंतर्निहित शक्ति,ऊर्जा और सामर्थ्य को पहचाने और सर्वश्रेष्ठ सदुपयोग कर समाज का नाम रोशन करें।
सभी वक्ताओं ने ऊर्जावान युवा प्रतिभाओं का मार्गदर्शन किया कि-
युवा साथियों! यदि आप “मंजिल”पाने के लिए बढ़ना चाहते है तो इसके लिए मुहर्त नही “मन” बनाये।हर राह आसान हो जाएगी,बस उस पर …चलने के लिए संकल्प और “दृढ़” बनाए।
युवाओं को सामाजिक प्रतिमानों, आदर्श मूल्यों और संस्कारों की सीख भी इस मंच से दी गयी और उन्हें भारतीय संस्कृति के मानक मूल्यों के अनुरूप जीवन जीने की हिदायतें दी गयी।
इस सम्मान समारोह में 150 बहुमुखी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।सभी प्रतिभाओं को एक सुंदर बैग,स्मृति चिन्ह,बॉटल और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि परम आदरणीय पीरोसा श्रीमान गोपालसिंह जी ने जो बात अपने मुखारबिंद से कही ,वह बहुत अच्छी लगी।उन्होंने कहा कि-“मैंने और मेरे पूर्वजों ने समाज में लाल गादी और सफेद गादी के नाम पर कदापि मनमुटाव नहीं रखा और ना ही हमने समाज के किसी पटल पर अपनी गादी की श्रेष्ठता की बात की।मेरा तो स्पष्ट कहना है कि -श्री आईमाता जी मेरे लिए परम पूजनीय है,उनसे बड़ा मेरे लिए कोई नहीं है।”
परम आदरणीय पीरोसा श्रीमान गोपालसिंह जी के संदेश में सामाजिक समरसता और एकात्मकता की खुशनुमा महक है।उनके वक्तव्य में बहुत ही सरलता और सौम्यता है। पीरोसा श्रीमान गोपालसिंह जी जैसे श्रेष्ठजन ही सीरवी समाज में सामाजिक एकात्मकता और समरसता को बढ़ावा दे सकते है। हम सबका दायित्व बनता है कि- हम लाल गादी और सफेद गादी के नाम पर किसी तरह से सामाजिक बिखराव न होने देवे। जो भी व्यक्ति समाज के पटल पर या अपनी कूटनीतिक चालो से समाज की सामाजिक समरसता और एकात्मकता पर चोट करे,ऐसे लोगों से सावधान रहें। उनका मकसद कामयाब ना होने देवे।हम सब श्री आईमाता जी को सर्वोच्च माने और उनके बतलाए सिद्धांतो व नियमों की पालना कर जीवन जिए। हम सबका परम दायित्व यह हो कि सीरवी समाज का शिक्षा,संस्कार और संगठनात्मक ढांचा कैसे सुदृढ़ हो,इसी ध्येय को लेकर चले।
सुमेरपुर परगना के अध्यक्ष श्रीमान दौलाराम जी सोलंकी ने अपने उद्बोधन में संस्थान की कार्ययोजना और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।उन्होंने ढोला ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह के छः आयोजन करने की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इस समारोह के आयोजन में पधारे सम्मानीय अतिथियों के प्रति आभार अभिनंदन व्यक्त किया।अध्यक्ष महोदय ने इस सातवे प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के आयोजन में योगदान करने वाले भामाशाहों एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी व माननीय सदस्यों का आभार अभिनंदन किया।
संस्थान के सचिव श्रीमान मांगीलाल जी चाणोद और शिक्षाविद श्रीमान जसाराम जी ने मंत्री महोदय श्रीमान जोराराम जी कुमावत के सामने सीरवी समाज तथा किसानों की समस्याएं रखी।मंत्री महोदय श्रीमान जोराराम जी कुमावत ने उनकी सारी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस समारोह के मंच संचालन का दायित्व श्रेष्ठ शिक्षाविद,समाजसेवी,योग विशेषज्ञ और श्री आईजी विद्यापीठ जवाली के प्रधानाचार्य श्रीमान जसाराम जी बर्फा ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में निभाया।
जय माँ श्री आईजी और चामुण्डा माता जी के जय घोष के साथ समारोह का समापन हुआ।
द्वारा:-
हीराराम गेहलोत
संपादक
श्री आई ज्योति पत्रिका।

Recent Posts