मैसुरु । चंदन की नगरी मैसूरु शहर में सीरवी समाज (पं.) मैसुरु, आईजी सेवा संघ, गैर मण्डल एवं महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में केआरएस रोड़ स्थित आईमाता मंदिर परिसर में आयोजित नो दिवसीय नवरात्री का समापन 7 अक्टूबर 2019 वार सोमवार को हर्षौल्लास से हुआ। माँ श्री आईमाताजी की महाआरती के समय मैसूरु, मंडिया, चामराज नगर आदि जगह पर रहने वाले समस्त जनसमुदाय (सीरवी, राजपुरोहित,पटेल, आदि) तथा अन्य बंधुओं ने अपनी महती उपस्थिति देकर समारोह में चार चाँद लगा दिया। इस दौरान हुए अनेक कार्यक्रमों में समाजजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गरबा डांडिया नृत्य में नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए रंगा-रंग कार्यक्रम हुए जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। वही महिलाओं और युवाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में लोक गीतों, देशभक्ति गीतों पर सुंदर गीत प्रस्तुत किये केसरिया पधारो म्हारे देश… आदि गीतों पर गरबा डांडिया रास कर राजस्थानी लोक संस्कृति को साकार किया। पूरा माहोल ही खुशियों से भरा था। कथा प्रवक्ता रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री रमणराम जी महाराज मेड़ता सिटी ने नैनी बाई रो मायरा कथा का वाचन किया। रात्रि में भजन गायक सुनील व ढोलक मास्टर दिनेश ने झीणी झीणी उड़े रे गुलाल मैया तेरे आंगन में..’ आदि एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। विदाई भजन ‘राम राम रे भाईया राम राम रे, म्हारी बोली चाली रा गुनाह माफ़ सभी भक्तों ने राम राम रे…’ सुन कर भक्त भाव विह्वल हो गए। ट्रस्ट के संस्थापक सुराराम सोलंकी ने मेड़ता सिटी से पधारे संत मात्माओ का मैसूरु पेटा वः मालियापण से हार्दिक अभिनन्दन किया। नो दिनों तक चले नवरात्रि महोत्सव के दौरान जिन भाईयों, माताओं और बहिनों ने अखण्ड व्रत किया, उन सभी का मंगलवार सुबह आईमाता मन्दिर परिसर में सीरवी समाज की और से तिलक लगाकर, माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान के साथ पारणा खुलवाया गया। इस अवसर पर मंचीय कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मोहनलाल सोलंकी एवं श्री रूपाराम राठौड़ ने किया। अपनी ओजस्वी वाणी में श्री आईमाताजी की जयघोष के साथ शुरुआत की तो गगनभेदी जयघोष से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। मंचीय कार्यक्रम का संचालन कर रहे संचालनकर्ता ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव के दौरान नवयुवक मण्डल, महिलाओं एवं समाज के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, माताओं-बहिनों ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था बनाए रखी और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना सक्रिय व सराहनीय सहयोग प्रदान किया। आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद तथा भविष्य में भी आपसे इसी तरह सहयोग की अपेक्षा करते हैं। नवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ घट स्थापना के साथ 29 सितम्बर 2019 रविवार को आईमाता मन्दिर परिसर में हुआ नवरात्री से पूर्व श्री आईजी सेवा संघ, श्री आईजी सीरवी गैर मंडल व् श्री आईजी महिला मंडल सदस्यों ने आईमाता मंदिर व परिसर को रंग रोगन जगमग लाइट से सझाया गया। नो दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सायं माँ श्री आईजी की पूजा-अर्चना, मंगल आरती में स्वजातीय बन्धुओं सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। प्रतिदिन सायं 7 बजे से 8.30 तक महिला मंडल महिलाओं द्वारा गरबा डांडिया रास तथा नन्हे मुन्हे बच्चों के लिए कही रंगारंग कार्यक्रम हुए। वही प्रतिदिन 8.45 बजे से रात्रि 12 बजे तक कथा प्रवक्ता रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री रमनराम जी महाराज मेड़ता सिटी एण्ड पार्टी द्वारा सत्संग कीर्तन एंव कथा का आयोजन हुए। प्रतिदिन माँ श्री दुर्गाजी की प्रतिमा के सम्मुख पूजा-अर्चना के बाद माताओं, बहिनों व नन्हें-मुन्ने बाल गोपालों द्वारा भव्य गरबा व महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य का कार्यक्रम हुए, जिसमे हर श्रद्धालु सुसज्जित राजस्थानी वेशभूषा में आते और ‘पंखीडा रे उड़वन जावे आईमाता धाम रे…’ की धुन पर भावविभोर होकर नृत्य करते। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी, सचिव सुभाष काग, प्रभुराम पंवार, पूर्व सचिव रतनलाल काग, सह सचिव गुदड़राम चोयल, पूर्व अध्यक्ष पुखराज पंवार, श्री आईजी सीरवी गैर मण्डल के अध्यक्ष मोहन लाल सोलंकी, श्री आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष त्रिलोकराम परिहार, सचिव रूपाराम राठौड़ , कुमावत समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पिलोदीया, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, पुजारी दौलाराम सीरवी, श्री आईजी महिला मण्डल की अध्यक्ष शिला सोलंकी , सचिव कुसुम देवड़ा सहीत समाजजनों का सक्रीय योगदान रहा। आयोजन के दिन शाम को महाप्रसादी भरत कुमार रसोई वालों की तरफ से रखी गई जिसमे बड़ी संख्या में माँ के भक्त शामिल हुए. प्रस्तुति :- मनोहर सीरवी राठौड़ सुपुत्र श्रीमान रतनलाल जी राठौड़ जनासनी- सांगावास (मैसूरु) सम्पर्क 09964119041