सीरवी समाज ने श्री आईमाताजी मन्दिर प्रतिष्ठा की नौवी वर्ष गाँठ हर्षोल्लास से मनाई

कुक्षी ( मध्यप्रदेश )। प्रति वर्ष अनुसर इस वर्ष भी सिर्वी समाज सकल पंच समिति के मार्गदर्शन मे श्री आई माताजी मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा की नौवी वर्षगाँठ महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आचार्य घनश्याम चाष्टा व पण्डित रवि जी शास्त्री के द्वारा मुख्य यजमान अर्जुन मोतीलाल काग व सह यजमानो के हाथो शतचण्डी यज्ञ पाठ सम्पन्न कराया गया। शनिवार को सुबह श्री आईमाताजी, श्री राम दरबार व श्री शिव परिवार, श्री भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। वही घिसाजी हीराजी काग परिवार के यहाँ से श्री आईमाताजी गादी पाठ के पूजन हेतु समाजजनो का काफिला शोभायात्रा के रुप मे छोटी हताई, मुख्य बाजार, सिर्वी मोहल्ला होते हुए श्री आई माताजी मन्दिर पहुँचे। माताजी का पूजन कर मंदिर परिसर मे शतचण्डी यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ महाआरती की गई। महाप्रसादी स्वरूप सहभोज का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे नगर के समस्त ब्राह्मण परिवारो को पहले भोजन कराया गया। समाज के सामाजिक बन्धुओ और माता-बहनो ने महाप्रसादी ग्रहण की। भोजन प्रसादी के लाभार्थी समस्त काग परिवार रहे।

सिर्वी समाज सकल पंच पदाधिकारी का मनोनयन-

सिर्वी समाज की बैठक में समाज के सकल पंच के पदाधिकारीयो का आगामी तीन वर्षाे के लिए मनोनयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत, उपाध्यक्ष बाबुलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष रमेश काग, कोटवाल कैलाश काग, पंच समिति में गोमाजी सेप्टा, मंगाजी बर्फा, कोठारी बाबुजी मुलेवा रहेंगे।

Recent Posts