सीरवी समाज सेवा संस्था करजाड़े पनवेल द्वारा आज रविवार दिनांक 17 09 2023 आई माता मंदिर करजाड़े में भादवा सुदी बीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया शनिवार को रात भजन कीर्तन व चढ़ावा बोलीं ली गई रविवार के दिन हवन हार तिलक हवन भोग ध्वाजा चढ़ाई गई महाप्रसाद बाल कार्यक्रम महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन व नृत्य गायन-कलाकार श्रवण कुमार एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ महिलाएं पुरुषों सभी ने भजनों का आनंद लिया छोटी बच्चियों ने सुंदर कलाकारी दिखाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विभागीय अध्यक्ष कर्णा सेठ शेलार, स्थानीय सरपंच मंगेश दादा शेलार, उप सरपंच सागर भाई आग्रे, करजाड़े नोड फ्लैट ओनर एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रकांत गुज़र, उपाध्यक्ष प्रदीप गावड़े, पुर्व सरपंच रामेश्वर आग्रे, करजाड़े नोड व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष नाथा भाई भरवाड, ग्राम पंचायत सदस्य प्रीति मिरेंद्र सहारे, अतीश साबले, नंदु कुमार भोईर, बली सेठ भाईर, डॉ संकेत पवल, सीरवी समाज सेवा संस्था के महामंत्री देवाराम चौधरी, अध्यक्ष चेनाराम हांम्बड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल गहलोत, उपाध्यक्ष देवाराम, रमेश, सचीव पुनाराम, क्षत्रिय विनोद,खजीनदार कानाराम सोलंकी,आशाराम पंवार,वरिष्ठ समाजसेवी थानाराम वर्पा, नगाराम परिहार, जगदीश परिहार, पुखराज परिहारया, पुखराज परमार, नथाराम मुलेवा,पुर्व अध्यक्ष तिरलोक राम गहलोत, थानाराम सोयल, युवा कार्यकर्ता रामलाल वर्पा, उमेश गहलोत,प्रकाश,नेमाराम, प्रकाश, भंवर, रमेश, विराराम, छोगाराम, महाराष्ट्र प्रान्त महिला सचीव श्रीमती मंन्जु हेमाराम चौधरी, महिला मंडल अध्यक्ष विदया बैन, युवा अध्यक्ष तेजाराम, यह महोत्सव को सफल बनाने में पांच लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा तेजाराम,आशाराम, भंवर लाल, कानाराम ,विनोद, व साथ में समस्त सीरवी समाज बंधुओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लगभग 800 भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया महिला मंडल युवा मंडल सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
प्रस्तुती – राजेश ठाकुर