*_सीरवी समाज ट्रस्ट चैयूर तमिलनाडु की और से प्रथम भादवी बीज का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया_*
_सीरवी समाज ट्रस्ट चैयूर (तमिलनाडु )श्री आई माता जी का अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार शाम को श्री आईमाता जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्री आई माता जी की जय जयकार के साथ रात्रि जागरण का शुभारंभ बाल कलाकार सुनील बागोरिया (जोधपुर सत्य करुणा सेवा संस्था ) बहुत ही सुरीले भजनों का आगाज अपनी मुख वाणी के धनी बाल कलाकार सुनील बागोरिया ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया_!
_सोमवार सुबह में मातृशक्ति द्वारा देवों के देव गणपति महाराज व श्री आई माता जी के मंगल भजनों की बहुत ही जोरदार प्रस्तुति दी_।
_आईमाता जी की पूजा अर्चना के साथ ही भव्य आरती का आयोजन भी रखा है सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया_
_वह तत्पश्चात आम सभा का आयोजन रखा गया सभी की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया *सीरवी समाज ट्रस्ट चैयूर* *इस प्रकार कार्यकारिणी है अध्यक्ष श्रीमान पूनाराम जी राठौड़ उपाध्यक्ष बगताराम जी सचिव भुण्डारामराम जी चोयल सर सचिव हनुमान जी चोयल कोषाध्यक्ष राजेश जी चोयल*_।
_तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त समाज बंधुओं महिला मंडल का आभार जताया व समाज में हर एक सामाजिक कार्य में सदैव साथ रहने का आह्वान किया_।
_इस दौरान जोधपुर से पधारे हुए भजन कलाकारों का भी संस्था की ओर से स्वागत किया गया।_
_एवम् प्रसादी सभी भक्तों ने लाभ लिया।_
_*इस आयोजन में श्रीमान दिलीप जी शर्मा जी का अहम योगदान रहा उनका भी संस्था की तरफ से स्वागत किया गया*_
_उपस्थित समाज बंधुगण किशन लाल जी राठौड़ पुनाराम जी बकक्ता राम जी भुण्डाराम जी हनुमान जी राजेश जी व समस्त समाज बंधु व महिला शक्ति.. मंच का संचालन कन्हैयालाल चोयल किया गया एक बार पुनः सभी समाज भक्तों का धन्यवाद इस तरह आयोजन का समापन हुआ_
*सीरवी समाज ट्रस्ट चैयूर*