सीरवी समाज ट्रस्ट अतिबेले द्वारा श्री आईमाता मन्दिर परिसर में शनिवार को जन्माष्ठमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बेंगलुरु . सीरवी समाज ट्रस्ट अतिबेले द्वारा श्री आईमाता मन्दिर परिसर में शनिवार को जन्माष्ठमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया . इसमें मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दोरान बालकों ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया। सीरवी समाज ट्रस्ट अतिबल की और से आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण के जयघोष के बिछा मटकी फोड़ी गई। अध्यक्ष ने बताया की श्रीकृष्ण के इतने भाग्यशाली होते हुए भी उनका जन्म कारावास में हुआ और पालन गोपालक के घर में हुआ। तीन खंड के अधिपति होते हुए भी उनकी मृत्यु के समय उनके परिजन उनके पास नहीं थे। इस अवसर पर वेनाराम काग, रमेशचन्द्र गेहलोत, किशोर चोयल, ओमप्रकाश राठौड़, तेजाराम परिहार, नेनाराम सोलंकी, हरिराम भाटी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।