सीरवी समाज जोधपुर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया भादवी बीज महोत्सव-2024

सीरवी समाज जोधपुर” ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “भादवी बीज महोत्सव-2024

दिनांक 05.09.2024 को जोधपुर शहर के मधुबन बासनी स्थित सीरवी छात्रावास जोधपुर मे सीरवी समाज जोधपुर द्वारा श्री आईमाता जी का 609वां प्रकटो दिवस (भादवी बीज महोत्सव-2024) हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर श्री आईजी वन्दना एवं माँ सरस्वती जी की स्तुति के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि- श्रीमान् प्रेमसिंह जी भायल (मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम) व विशिष्ठ अतिथि श्रीमान् हनुमानराम जी पंवार (सीटीओ साहब) को साफा व माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदय ने सभा को सम्बोधित कर भादवी बीज महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं दी।

समारोह में सांस्कृतिक प्रतिभाऐं सुश्री निराली व भूमिका सीरवी सुपुत्रियां श्री मोहनलालजी चोयल तथा दीपिका व तेजस्वी गहलोत के साथ ही छात्र चंदन चोयल पुत्र श्री मोहनलालजी चोयल उदलियावास व निर्मल हाम्बड पुत्र श्री खीवाराम जी बिलावास द्वारा अति मन मोहक एवं धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

भा.बीज. महोत्सव के अवसर पर भादवी बीज 2023 के पश्चात से भादवी बीज 2024 तक अवधि के दौरान सीरवी समाज जोधपुर के सेवानिवृत निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों को माला एवं साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सामाजिक बहुमान किया गया।

(1) मेघाराम पुत्र श्री मोतीराम सेणचा
अतिरिक आयुक्त
राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग GST

(2) श्री भंवरूराम पुत्र श्री पेमारामजी राठौड़
सेवानिवृत सहायक निदेशक
डाक सेवाएं, जोधपुर सम्भाग

(3) श्री धर्माराम पुत्र श्री हिमतारामजी राठौड़
सेवानिवृत उप निरीक्षक
राजस्थान पुलिस, आयुक्तालय जोधपुर

(4) श्री गोविंदलाल पुत्र श्री घीसाराम जी सोलंकी
सेवानिवृत सुबेदार (अनुदेशक शिक्षा)
BEd Dept. (AEC Centre) शिक्षा (BEd) विभाग

अधोलिखित बन्धु विशेष कार्य से कार्यक्रम मे उपस्थित नही होने पर परिजनो को स्मृति चिन्न देकर बहुमान किया गया..
(5) श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री सुराराम जी बर्फा
सेवानिवृत
H.F.O. (ऑनरेरी फ्लाइंग ऑफिसर)
भारतीय वायु सेना

(6) श्री भंवरलाल पुत्र श्री नैनारामजी पंवार
सेवानिवृत प्रधान केशियर
बैंक ऑफ बड़ौदा

(7) श्री गणपतसिंह पुत्र श्री गिरधारीलालजी चोयल
सेवानिवृत अति. प्रशासनिक अधिकारी
राजस्थान पुलिस जोधपुर

कक्षा 8,10,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा UPSC, RPSC, NDA, JEE Mains & Advanced, NEET इत्यादि उच्च शिक्षा / प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं मे चयनित एवं विशेष योग्यता / डिप्लोमा हासिल करने साथ ही जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल इत्यादि प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करने वाले स्वजातिय विद्यार्थियों / बन्धुओं की होसला अफजाई के क्रम में प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रक्तदान एवं रक्त प्रबंधन सम्बन्धित सराहनीय सेवाओं हेतु AIIMS अस्पताल में SENIOR NURSING OFFICER के पद पर कार्यरत *श्री प्रकाश पुत्र श्री ताराराम जी गहलोत* व MDM ब्लड बैंक मे पदस्थापित *श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री जीवारामजी भायल* तथा सीरवी छात्रावास जोधपुर के संचालन में वॉर्डन के रुप में बेहतरीन सेवाऐं देने हेतु छात्रावास वॉर्डन- (धाकड़ कांसेप्ट क्लासेज जोधपुर के शिक्षक) श्री मुकेश सोलंकी पुत्र श्री प्रभुरामजी सोलंकी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।
सराहनीय समाज सेवा के साथ ही उल्लेखनीय राजकीय सेवाओं हेतु महामहीम राष्ट्रपति महोदय द्वारा ‘पुलिस पदक’ से सम्मानित समाज सेवी ओमप्रकाश पंवार का भी बहुमान किया गया।

पावन पवित्र महोत्सव के उपलक्ष पर *सीरवी समाज जोधपुर की सबसे वयोवृद्ध वरिष्ठ 103 वर्षीय माताजी आदरणीया श्रीमती भूरीबाई काग {जोधपुर निवासी श्री रामलाल जी काग (सेवानिवृत सार्जेन्ट एयर फोर्स) व श्री भंवरलाल जी सीरवी (सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक) साहब की परम पुज्या माताजी}* ने समारोह में सादर उपस्थित होकर आईजी वंदना के साथ सभी बन्धुओं को शुभाशीष दी। मंच संचालक श्री जगदीशजी आगलेचा ने कहा कि आपकी इस उम्र में उपस्थिति भादवी बीज की महत्वता को दर्शाती है। समाज के नवयुवक, व्यवसायी, उद्योगपती, सरकारी अधिकारी / कर्मचारी सभी को हमारे सामाजिक महोत्सव के महत्व को समझते हुए इनसे प्रेरणा लेकर सुसंस्कृत समाज निर्माण हेतु कुछ समय निकालकर ऐसे पावन तीज त्योहार पर जरुर उपस्थित होना चाहिए।
सामाजिक एवं धार्मिक आस्था की मूरत आदरणीय श्रीमती भूरीबाई काग का सीरवी समाज जोधपुर ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया।

समारोह मे उपस्थित सीरवी समाज जोधपुर के वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी विहार, बासनी, प्रथम फेस, जोधपुर निवासी आदरणीय श्री जस्साराम हाम्बड़ (सेवानिवृत अध्यापक) साहब का वरिष्ठ नागरिक सम्मान किया गया।

भादवी बीज महोत्सव 2024 समारोह हेतु *टेन्ट व्यवस्था आदरणीय श्रीमान् प्रेमसिंह भायल साहब के सौजन्य से तथा समस्त प्रतिभाओं व अतिथि सम्मान हेतु “स्मृति चिन्ह” श्रीमान् बुद्धाराम जी पंवार, मूल निवासी सीरवीयों का बास, गांव पिचियाक, त. बिलाड़ा, जिला जोधपुर (श्री हनुमानराम जीसीटीओ साहब के परम पुज्य पिताजी) के सौजन्य से दिये गये।* प्रतिभाओ व उल्लेखनीय सेवाओं हेतु स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवम मचांसीन विशिष्ठ नागरिको द्वारा प्रदान किये गये।

प्रतिभा सम्मान के पश्चात जोधपुर के सामाजिक प्रतिष्ठानो का आय व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित व निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर / कोचिंग सेन्टर एवं अतिथि गृह का आय-व्यय प्रतिवेदन संस्थान के अध्यक्ष श्री मेघाराम जी सेणचा साहब ने प्रस्तुत किया। जोधपुर के साथ ही विशेषतः बैंगलोर, चैन्नई, व हैदराबाद के योगदान देने वाले समस्त स्वजातिय बन्धुओं को ह्रदय से धन्यवाद दिया। बनाड़ रोड़ पर प्रोजेक्ट हेतु भादवी बीज महोत्सव पर योगदान देने पर *श्री अशोक जी मुलेवा व डॉ. मनोज कुमार जी मुलेवा साहब का अभिनंदन किया गया।*

सीरवी छात्रावास जोधपुर के संरक्षक महोदय श्री भूराराम जी परिहार साहब ने छात्रावास विकास व सीरवी समाज जोधपुर से सम्बन्धित जानकारी दी तथा सीरवी छात्रावास जोधपुर के कोषाध्यक्ष श्री चुतरारामजी लालावत साहब ने छात्रावास आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

सीरवी समाज जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री धनराज जी पंवार साहब (गौसेवक) ने अपील प्रस्तुत की कि विश्व प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम पथमेडा के प्रकल्प श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगांव तहसील रेवदर जिला सिरोही में राष्ट्रीय स्तर के संत महात्माओं का चातुर्मास (17 जुलाई से 18 सितम्बर 2024 तक) आयोजित हो रहा है। जिसमे हजारों गोमाताओं की उपस्थिति में एवं लगभग 250 संत महात्माओं में सानिध्य में कई धार्मिक कार्यक्रमों का विलक्षण आयोजन नन्दगांव में हो रहा है। ऐसे सुनहरे अवसर पर नन्दगांव आकर सभी संत महात्माओं का दर्शन लाभ लेकर अपने कर कमलों से उनका स्वागत सत्कार करते हुये आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सीरवी समाज के सभी गणमान्य लोगों से सानुरोध निवेदन किया। (अनुरोध पत्र संलग्न है)

सीरवी समाज जोधपुर के पूर्व सचिव एडवोकेट श्री वरदारामजी गहलोत ने भी विधिक मार्गदर्शन दिया।

मंच संचालन श्री शेरसिंहजी बरफा व श्री भुरारामजी परिहार तथा श्री जगदीशजी आगलेचा साहब ने किया।

उपस्थित समस्त स्वजातिय बन्धुओं ने श्री आईमाताजी की महाप्रसादी ग्रहण की तथा सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष- श्री चैनसिंहजी गहलोत व समन्वयक श्री पन्नालालजी हाम्बड़ साहब ने समस्त स्वजातिय बन्धुओं को भादवी बीज महोत्सव की शुभकामानाऐं दी।

बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर तथा अतिथि गृह भवन में भादवी बीज के उपलक्ष पर सांय दीप प्रज्वलन व आईजी वन्दना की गई। धन्यवाद
भादवी बीज महोत्सव 2024
सीरवी समाज जोधपुर

समाचार संधारण ओमप्रकाश पंवार जोधपुर

Recent Posts