“सीरवी समाज जोधपुर” ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “भादवी बीज महोत्सव-2022” आयोजित, आम सभा मे हुआ संस्थाओं का हुआ पुनर्गठन

*“सीरवी समाज जोधपुर” ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “भादवी बीज महोत्सव-2022”*
*आयोजित आम सभा मे हुआ संस्थाओं का हुआ पुनर्गठन*

दिनांक 29.08.2022 को जोधपुर के मधुबन स्थित सीरवी छात्रावास जोधपुर मे सीरवी समाज जोधपुर द्वारा श्री आईमाता जी का 607वां प्रकटो दिवस (भादवी बीज महोत्सव-2022) हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
दीप प्रज्जवलन व श्री आईजी वन्दन एवं मां सरस्वती जी की स्तुति के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया तथा अतिथि स्वागत के क्रम मे सांस्कृतिक प्रतिभाऐँ- सुश्री निराली सीरवी व भूमिका सीरवी, बालिका- यशस्वी चोयल तथा श्री दिनेश सेणचा द्वारा अति मन मोहक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद वर्ष भादवी बीज 2019 के पश्चात से आज दिवस तक सीरवी समाज जोधपुर के सेवानिवृत अधिकारियों / कर्मचारियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सामाजिक मान सम्मान किया गया।
कक्षा 8,10,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं मे उत्तकृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा UPSC, RPSC, NDA, JEE Mains & Advanced, NEET इत्यादि उच्च शिक्षा / प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं मे चयनित के साथ ही जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर विश्वविद्धालय स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल इत्यादि प्रतियोगिताओं मे विजय हासिल करने वाले स्वजातिय बन्धुओं की होसला अफजाई के क्रम मे उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतिभा सम्मान के पश्चात सीरवी छात्रावास जोधपुर के संरक्षक महोदय श्री भूराराम जी परिहार ने छात्रावास विकास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत फरमाया।
आदरणीय श्री चुतरामराम जी लालावत ने सीरवी छात्रावास जोधपुर का आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

साथ ही सीरवी समाज जोधपुर द्वारा बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित व निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर / कोचिंग सेन्टर एवं अतिथि गृह का आय-व्यय प्रतिवेदन संस्थान के अध्यक्ष श्री मेघाराम जी सेणचा ने प्रस्तुत किया तथा उक्त पावन पुण्य सामाजिक प्रोजेक्ट मे योगदान देने वाले स्थानीय क्षेत्र के स्वजातिय बन्धुओं के साथ ही तथा विशेषतः चेन्नई एवं बेंगलोर के भामाशाओं को सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से साभार अभिनन्दन सहित ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

आय-व्यय प्रतिवेदन एवं भामाशाह धन्यवाद ज्ञापन पश्चात निर्धारित रुपरेखा के अनुसार आयोजित आम सभा मे सीरवी समाज जोधपुर तथा श्री आईमाता मन्दिर / कोचिंग सेन्टर एवं अतिथि गृह निर्माण हेतु गठित संस्था- श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।
पुनर्गठन हेतु सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक महोदय आदरणीय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने चुनाव हेतु आम सभा मे उद्घोषणा प्रस्तुत की।

चुनाव उद्घोषणा पश्चात बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट- श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर तथा अतिथि गृह के निर्माणाधीन अवधी के महत्वपूर्ण चरण को देखते हुए दोनो संस्थाओं के अध्यक्ष पदों को यथावत रखने तथा आपके सानिध्यानुसार अन्य पदों पर मनोनयन प्रक्रिया हेतु अध्यक्ष महोदय को अधिकृत किये जाने बाबत प्रस्ताव रखा गया जिसे आम सभा मे उपस्थित सदस्यो ने हाथ खड़े कर सर्व सहमति एवं समर्थन प्रदान करने पर अनुमोदित किया गया।

अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार अध्यक्ष महोदय ने *सीरवी समाज जोधपुर के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री जयराम जी लालावत* (सेवानिवृत लेखाधिकारी, राजस्थान लेखा सेवा) तथा *श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री भंवरुराम जी राठौड़* (सहायक निदेशक, डाक सेवाएँ) व इस संस्थान द्वारा कोचिंग सेन्टर स्थापित किये जाने एवं संचालन की दृष्टी से *सह सचिव (शिक्षा) पद हेतु श्री गोपीलाल जी सिन्दड़ा* (सेवानिवृत सहायक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग) का प्रस्ताव रखा गया जिसे उपस्थित सदस्यो द्वारा सहमति एवं समर्थन प्रदान करने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया।

तत्पश्चात अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार दोनो संस्थाओं के अध्यक्ष महोदयों ने कार्यकारिणी के विस्तार हेतु व्यापक विचार विमर्श के पश्चात निम्नलिखित सदस्यों को निम्नांकित पदों हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा समर्थन पश्चात अनुमोदित किया जाकर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।

नवचयिनत प्रबन्ध कार्यकारिणी-2022
————————————————-
[1] *“सीरवी समाज जोधपुर”*
*अध्यक्षः-* श्री चैनसिंह जी गहलोत
*उपाध्यक्षः-* श्री जयराम जी लालावत
*सचिवः-* श्री रतनलाल जी लेरचा
*सह सचिवः-* श्री ओमप्रकाश जी काग
*कोषाध्यक्षः-* श्री चेतनप्रकाश जी चोयल
*सह कोषाध्यक्षः-* श्री बाबुलाल जी मुलेवा

*समन्वयकः-* श्री पन्नालाल जी हाम्बड़
(सीरवी समाज जोधपुर द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रयोजनो के लेकर गठित उप समितियों मे आपसी समन्वय की महत्ति भूमिका के निर्वहन हेतु)

*सदस्यः-*
श्री भानाराम जी सोलंकी
श्री खेताराम जी आगलेचा
श्री जयराम जी मुलेवा
श्री सुजानसिंह जी बर्फा
श्री ओमप्रकाश पंवार (मिडिया प्रभारी)
————————————————-
[2] *श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान,जोधपुर*
*अध्यक्षः-* श्री मेघाराम जी सेणचा
*उपाध्यक्षः-* श्री भंवरुराम जी राठौड़
*सचिवः-* श्री माधुराम जी चोयल
*सह सचिव(शिक्षा)-* श्री गोपीलाल जी सिंदड़ा
*कोषाध्यक्षः-* श्री ओमप्रकाश पंवार
*सदस्यः-* …….
उपरोक्त पदों के अतिरिक्त कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के विस्तार के क्रम मे अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार इच्छुक सदस्यो को कार्यकारिणी की सहमति के अनुसार आगामी मिटिंग मे अध्यक्ष महोदय द्वारा मनोनीत किये जायेंगे, जिसके बारे मे नियमानुसार मनोनयन पश्चात जानकारी हेतु पृथक से निवेदन कर दिया जायेगा।
समन्वयक महोदय ने उद्घोषणा मे फरमाया कि निर्माणाधीन भवन के महत्वपूर्ण चरण के मध्य नजर कार्यशैली एवं महत्ती भूमिका को देखते हुए संस्थान के अध्यक्ष महोदय श्री मेघाराम जी सेणचा को यथावत पदस्थापित रखने के साथ ही कार्यकर्ता श्री ओमप्रकाश पंवार को इस बार सचिव के स्थान पर कोषाध्यक्ष तथा श्री माधुराम जी चोयल को व्यवस्थापक के स्थान पर सचिव पद हेतु कार्यकारिणी मे पुनः चुना जाना समाज का उचित निर्णय है।

समाज द्वारा प्रायोजित एवं प्रगतिशील विभिन्न प्रोजेक्टो हेतु स्वजातिय बन्धुओं से धन राशि संग्रहण करने तथा सामाजिक संघ विधान के अनुसार समाज विकास के क्रम मे व्यय करने हेतु सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष महोदय ने उपरोक्त कार्यकारिणी को अनुमति प्रदान की।
————————————————-
विदित रहे कि..
पूर्व की भांति.. चुनाव पश्चात सभी पूर्व पदाधिकारी सम्बन्धित संस्थान की कार्यकारिणी के *आजीवन सम्माननीय सदस्य* रहेंगें।
अर्थात इस बार सीरवी समाज जोधपुर की कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष- श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा व पूर्व कोषाध्यक्ष- श्री नारायणलाल जी बर्फा साहब तथा श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर के पूर्व उपाध्यक्ष- श्री लालाराम जी बर्फा व पूर्व कोषाध्यक्ष- श्री प्रभुराम जी राठौड़ को सम्बन्धित संस्थान की कार्यकारिणी के *आजीवन सम्माननीय सदस्य* घोषित किये गये।
तथा
सीरवी समाज जोधपुर के वरिष्ठ नागरिक.. आदरणीय श्री नारायणलाल जी बर्फा तथा श्री जगदीशचन्द्र आगलेचा साहब को सीरवी समाज जोधपुर के आजीवन सम्माननीय सदस्य के साथ ही आपकी काफी अर्से से अति सराहनीय सामाजिक सेवाओं के मध्य नजर *आप दोनो अनुभवी एवं सम्माननीय वरिष्ठ नागरिकों को सीरवी समाज जोधपुर के “संरक्षक” घोषित किये गये।*

संरक्षक मण्डल की जानकारी के क्रम मे निवेदन है कि..
अनुभवी एवं वरिष्ठ समाज सेवी आदरणीय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़, श्री नारायणलाल जी आगलेचा, श्री भूराराम जी परिहार, श्री घीसुलाल जी पंवार, डॉ. आशाराम जी सोलंकी, श्री धनराज जी पंवार साहब इत्यादि वरिष्ठ नागरिकगण पूर्व से सीरवी सम्माज जोधपुर के सम्माननीय संरक्षक है।

आम सभा के पश्चात उपस्थित समस्त स्वजातिय बन्धुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की तथा अध्यक्ष महोदय ने समस्त स्वजातिय बन्धुओं को भादवी बीज महोत्सव की शुभकामानाऐं दी।
————————————————-

*बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन सामाजिक भवन मे भादवी बीज के उपलक्ष पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमः-*

प्रतिमाह की भांति बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर तथा अतिथि गृह भवन मे भी भादवी बीज के उपलक्ष पर सांय दीप प्रज्वलन व आईजी वन्दना के साथ भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

भादवी बीज-2022 के शुभ अवसर पर उक्त निर्माणाधीन आस्था एवं शिक्षा से सामावेशित सामाजिक भवन के वर्तमान निर्मित प्रथम एवं द्वितीय तल (पार्किंग एवं मन्दिर परिसर) मे विद्युत सप्लाई प्रारम्भ की जाकर छत की स्पोर्ट लाईटों को चालु किया गया।

सम्पूर्ण निर्माणाधीन भवन को रोशनी से जगमगाता हुआ देखकर उपस्थित सभी धर्म प्रेमी सज्जनो (नन्ने मुन्ने बच्चों सहित नवयुवको व माताओं बहनो तथा उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री उमाराम जी सानपुरा (सेवानिवृत CCF साहब) ने अन्तर ह्रदयिक खुशी से आनन्द विभोर होकर भजन संध्या के साथ संयुक्त रुप से डांडिया नृत्य करते हुए पुरोधाओं की याद को तरो ताजा कर दिया।

श्री आईमाताजी के जयघोष के साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से योगदान देने वाले सभी भामाशाहो एवं कार्यकर्ताओं की जय जयकार से पुरा भवन गूंज उठा।

ऐसा लग रहा था.. मानो माँ आई जी की परम केशर ज्योत की किरण का रुख इस भवन की तरफ भी हो गया हो..
आशा ही नही, अपितु पूर्ण विश्वास है कि.. हम सभी आईपंथ के अनुयायियों के ह्रदय की पुकार को माँ आईजी अवश्य सुनेगें तथा इस भवन मे श्री आईमाता जी की केशर ज्योत अतिशीघ्र ही प्रकाशमान होगी। माँ आईजी के साथ ही माँ सरस्वती जी तथा भगवान श्री गणेश जी, श्री कृष्ण व वीर हनुमान जी का भी इस आस्था के भवन मे वास होगा।

*आज भादवी बीज के शुभ अवसर पर विभिन्न स्वजातिय बन्धुओं ने कुल 2,17,900/- का आर्थिक योगदान दिया जिनकी सूची पृथक से संलग्न सादर प्रेषित है।*

अतः आस्था एवं शिक्षा तथा चिकित्सकीय माननीय सेवा से समावेशित उक्त बहुद्देशीय भवन मे योगदान देने वाले समस्त भामाशाओं को धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही श्री आईमाताजी के जयघोष के साथ भादवी बीज महोत्सव-2022 हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
धन्यवाद

Recent Posts