सीरवी समाज के 7 डॉक्टर्स का National Eligibility Entrance Test-PG (NEET PG-2019) मे चयन होने पर हार्दिक बधाई।

सीरवी समाज के 7 डॉक्टर्स का National Eligibility Entrance Test-PG (NEET PG-2019) मे चयन होने पर हार्दिक बधाई।
मध्यप्रदेश से- 4 व राजस्थान से- 3

1. डॉ. अर्पित चोयल पुत्र डॉ गोपाल सिंह चोयल
चोयल हॉस्पिटल, कानवा रोड, पेटलावाद, झाबुआ, (म.प्र.) का
NEET PG- 2019 में MS अस्थिरोग,
SAIMS मेडिकल कॉलेज, इंदौर में चयन

2. डॉ. चेतन सोलंकी पुत्र स्व श्री राधेश्याम सोलंकी
महाराणा प्रताप मार्ग, कुक्षी, धार (म.प्र.) का
NEET PG-2019 में MS जनरल सर्जरी,
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में चयन

3. डॉ. किरण काग पुत्री श्री नेमीचंद काग
तलवाड़ा, कुक्षी, धार (म.प्र.) का
NEET PG-2019 में MS स्त्री एवं प्रसूति रोग
NSCB मेडिकल कॉलेज, जबलपुर मे चयन

4. डॉ. रोशनी सीरवी
रेडियोलॉजी (म.प्र.) का
NEET PG-2019 मे MGM मेडिकल कॉलेज
इंदौर रेडियोलोजी में चयन

5 डॉ. ओमप्रकाश लेरचा पुत्र श्री ताराराम जी लेरचा
अटबड़ा, सोजत, पाली का
NEET PG-2019 में रेडियोलॉजी, JLN
मेडिकल कॉलेज अजमेर मे चयन

6. डॉ. सुनील सीरवी पुत्र श्री वेनाराम सीरवी
धनला, मरवाड़ जंक्शन, पाली का
NEET PG-2019 में MS ऑर्थोपेडिक,
Dr. SN मेडिकल कॉलेज, जोधपुर मे चयन

7. डॉ. देवाराम पुत्र श्री हकाराम आगलेचा
गजनीपुरा, रानी स्टेशन, पाली का
NEET 2019 में MD शिशुरोग
Dr SNMC , जोधपुर में चयन

डिगे नहीं तुम, झुके नहीं यशस्वी,
बाधाओं-विपदाओं को पार किया।
सर ऊंचा रखा सीरवी समाज का,
माथे पर विजय श्री का तिलक किया।

किसी ने सत्य ही कहा की…
परिश्रम के पसीने से जब सफलता की फसल खिलती है, तब किसी एक से नहीं पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं।

सीरवी समाज के उपरोक्त युवा गौरव, सरल ह्रदय, ऊर्जावान नेतृत्व के धनी व याददाश्त के स्वामी विज्ञान शिक्षाविदो का National Eligibility Entrance Test-PG (NEET PG-2019) चयन होने पर सम्पूर्ण सीरवी समाज में खुशी की लहर एवं युवाओं के लिए विज्ञान व तकनिकी शिक्षा में नई प्रेरणा के साथ आप सभी ने अखिल भारतीय सीरवी समाज का नाम रोशन किया है।

प्रतिभाएं कहीं छिपी नहीं रह सकती अर्थात सीरवी समाज एक किसान समुदाय है जो कृषि ही नही बल्की तकनीकि एवं विज्ञान के क्षेत्र मे भी कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा गृहण करते हुए Eligibility Entrance Test-PG (NEET PG-2019) जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं मे अव्वल रहती है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

अतः उपरोक्त सभी चिकित्सक महोदयो का NEET PG- 2019 में चयन होने पर “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते है।

नोटः- यह जानकारी डॉ. दिनेश जी सोलंकी
अस्सिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जरी)
राजकीय मेडिकल कॉलेज, पाली द्वारा दी गई।

प्रेषकः- ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर
बधाई बेनर निर्माताः- सुरेश सिंदड़ा, चेन्नई
संस्थापक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये वेबसाइट लिंक पर किल्क करे।
seervisamajsampurnbharat.com

Recent Posts