एस. एम. एस. एकेडमी बिलाड़ा ने सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिती बिलाड़ा के विशेष अनुग्रह पर बिलाडा में अध्ययनरत सीरवी समाज के समस्त विद्यार्थियों ओर प्रतियोगियों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की अनुमति प्रदान की! SMS एकेडमी बिलाड़ा के डारेक्टर श्री माधव सिंह ने बताया कि सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा ओर सचिव चंद्रसिंह राठौड़ के निवेदन पर संगठन के तत्वाधान में संचालित शिक्षा सहायता कोष समिति द्वारा सर्वे किये गए समस्त जरूरतमंद , दिव्यांग, विशेष आर्थिक पिछड़े (BPL), गम्भीर बीमारी से पीड़ित , दुर्घटनाग्रस्त अभिभावको के जरूरतमंद विद्यार्थियों को SMS एकेडमी द्वारा कक्षा 9 से 12 (सभी विषयों के लिये) तथा समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं (कांस्टेबल, पटवारी, ग्राममसेवक,एल डी सी, रीट,शिक्षक भर्ती परीक्षा ) की कोचिंग वर्षभर निशुल्क करवाई जाएगी! उन्होंने बताया कि एकेडमी में हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यमो के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी, इस प्रकार SMS एकेडमी ने सीरवी समाज के पिछड़े ओर जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़े रहने हेतु एक नई पहल की है, SMS एकेडमी का नया पता नाथद्वारा रोड़- गौरव पथ तथा हेल्पलाइन नम्बर 9828028072 भी दिया गया, इस पर नवयुवक मंडल के शिक्षा सचिव श्री धन्नाराम राठौड़ ने SMS एकेडमी डायरेक्टर ओर पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया!