राजस्थान/पाली, विश्वव्यापी महामारी के चलते संपूर्ण विश्व जगत के मानव जीवन को संकट की स्थिति में खड़ा किया/जिसके चलते सीरवी समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भामाशाह और सभी सीरवी समाज के ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा संकट काल की भयंकर स्थिति के दौरान दिन-रात मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सेवाएं दी/आज इनके महत्वपूर्ण योगदान से हम सभी स्वस्थ जीवन की ओर आगे बढ़ रहे हैं/पाली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वडेर वास के सरपंच लीला देवी सिरवी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन मीडिया कर्मी सफाई कर्मी तथा छोटे बड़े सरकार के कर्मचारी इनके साथ-साथ संपूर्ण भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों का कोराना काल की परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात सेवाएं दी/इन सभी का सम्मान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी/जिसमें ग्राम पंचायत वडेर वास के सरपंच लीला देवी सिरवी द्वारा बताया गया कि इस समय जिले में सीरवी समाज के सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भामाशाह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा/आज सीरवी समाज राजस्थान के पाली जिले के अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित भारत के अनेक प्रदेशों में जरूरतमंद परिवार को खाद्यान्न सामग्री और आर्थिक सहायता दी/आज समाज के सभी प्रतिभाओं के साथ इन सभी जनप्रतिनिधि एवं सीरवी समाज के वरिष्ठ भामाशाह का भी सम्मान करना हमारी आगामी समय के लिए महत्वपूर्ण जीत मानी जाएगी/आज सीरवी समाज गृह राज्य के अलावा प्रवासी राज्यों में भी सीरवी समाज द्वारा किए गए सफल प्रयासों से समाज का नाम क्या रोशन /संपूर्ण भारत सीरवी समाज का नाम आज हर जगह देखने को मिल रहा है/के साथ-साथ सीरवी समाज के सभी पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान करना हमारे महत्वपूर्ण जीत होगी/जिनके सफल प्रयासों के माध्यम से आज सीरवी समाज का नाम भारत के हर कोने कोने में पहुंचाया/इतिहास के पन्नों में बीते समय में सीरवी समाज का इतिहास देखा जाए जहां आज से 15 वर्ष पहले सीरवी समाज का नाम को देखने के लिए समाज काफी इंतजार कर रही थी/आज वही सीरवी समाज जिनका नाम जनप्रतिनिधि या भामाशाह या शिक्षा के क्षेत्र में किसी न किसी प्रकार में सीरवी समाज का नाम हमेशा आगे रहता है/और विशेष तौर पर सीरवी समाज के सभी पत्रकारों को धन्यवाद देना चाहते हो कि आज समाज का नाम संपूर्ण भारत में पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका जो इनकी भूमिका के अनुसार प्रतिदिन अंक प्रकाशित होने वाले न्यूज़पेपर या सोशल मीडिया पर सीरवी समाज का नाम रोशन कर रहे हैं और प्रतिदिन भारत के हर कोने कोने में सीरवी समाज का नाम देखने को मिल रहा है/इस बात का जिक्र करते हुए लीला देवी सिरवी द्वारा बताया गया कि विश्वव्यापी महामारी के दौरान संकटकाल की स्थिति में समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक एवं वरिष्ठ भामाशाह जनप्रतिनिधि एवं सीरवी समाज के सभी पत्रकारों का सम्मान किया जाए/इनका सम्मान से ही हमारी सीरवी समाज की महत्वपूर्ण जीत मानी जाएगी।
नेनाराम सीरवी पाली