सीरवी समाज के भामाशाहों ने प्रवासी मजदूरों को अपनी ओर से 10 परिवार को जरूरी


पाली । महामारी से रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन में इस समय सरकार के साथ-साथ सीरवी समाज के भामाशाहों ने भी जरूरतमंद परिवारों को सहायता के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । पंचायत समिति पाली के ग्राम पंचायत कुरना के सहायक ग्राम कोनेला में सीरवी समाज के भामाशाहों ने प्रवासी मजदूरों को अपनी ओर से 10 परिवार को जरूरी सामान और खाद्यान्न सामग्री वितरण की ।सीरवी समाज के भामाशाहों ने पाली जिले के लगभग हर ग्राम पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों के लिए सहायता दी ।

इसमें प्रवासी मजदूर गरासिया समाज के लोग काफी लंबे समय से इसी गांव में मजदूरी करते हैं। ग्राम में काफी दिनों से परेशान नजर आ रहे थे। पुनाराम काग, नेमाराम काग, मोहनलाल काग, कालूराम भायल ने मिलकर आज इन प्रवासी मजदूरों को अपनी ओर से निशुल्क खाद्यान्न सामग्री वितरण की । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगा राम सिरवी ने बताया कि ये गरासिया समाज के लोग यहां पर भवन निर्माण का काम करते हैं और अभी मजदूरी न मिलने से इन लोगों को जीवन चलाना यहां पर बहुत ही मुश्किल हो रहा था।जिसे देख कर सीरवी समाज के भामाशाहों ने आज इन को अपनी ओर से खाद्यान्न सामग्री वितरण की हैै।

( फोटो – नेनाराम सीरवी )

Recent Posts