सीरवी समाज के कवि व लाड़ले देवहरी भाई को हिन्द गौरव पुरुस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया
सीरवी समाज के कवि व लाड़ले देवहरी भाई को हिन्द गौरव पुरुस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया
अंतराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल इंस्टीट्यूट आँफ अल्टरनेट साइंस ने दिनांक 06/10/2019 दिल्ली के लाजपत भवन में “हिन्द गोरव “ पुरस्कार का आयोजित किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष व विदेशों में जिन्होंने अपनी ख़ुदरंग कला से देश व समाज के लिए कार्य किया उन चयनित लोग को पुरस्कार से सम्मानित किया !
गया जिसमें राजस्थान के पाली(मारवाड़) से युवा क़लमकार श्री देवहरि सीरवी पुत्र श्री हरिराम सीरवी को अपनीं कविताओं से युवाओं में समाजहित के लिए प्रेरित करने अथवा अनेक सामाजिक सेवा के लिए डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया( वीरता पुरस्कार, विश्व रिकोड होल्डर,) ने मानवता की शपत दिलाई ओर पुरस्कार से नवाज़ा गया