पाली। सीरवी किसान छात्रावास में नवयुवक सेवा समिति व महिला विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवरलाल चौधरी की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आईमाता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। गणेश वंदना व राजस्थानी गीतों पर सांस्कृति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतिया दी गई। दसवीं व् बाहरवी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन गौतम चौधरी व भीमराज चौधरी ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ज्ञानचंद बोहरा ने प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए भामाशाहों को आगे आने का आह्वान किया। नगरपरिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं का होसला बढ़ता हैं। कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई ने कहा की सीरवी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने कहा की प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं। इस मौके पर दिनेश परिहार, कैलाश काग, प्रवीण परिहार, भूराराम सौलंकी,लालाराम सेणचा,हीरालाल सोलंकी,पुखराज, लुम्बाराम गहलोत, पुनाराम बर्फा, रमेश भायल, सुशीला गहलोत, प्रेम, मन्जू व कविता, शर्मिला, गोपाल, शेषाराम परिहार, किशोर सैणचा , मनोहर परिहार, व् राजु राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।