पाली/पाली जिले के वीर भूमि बाली नगर में धरतीपुत्र किसानों की धार्मिक संस्था द्वारा सीरवी समाज के गरीब वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता दी/प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय किसान सेवा समिति की ओर से भीकाराम पुत्र जीवाराम गहलोत परिवार को आर्थिक सहयोग देकर सीरवी समाज की धार्मिक संस्था द्वारा मानवता की नई मिसाइल पेश की/जिले में आज 12 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी परमार/प्रदेश सचिव हिम्मत मल हांबड किसान पैट्रोल पंप बाली/वरिष्ठ अतिथि आबकारी निरीक्षक बाली/सीआई/घीसाराम मुलेवा/जगाराम हांब ड/कृषि प्रवेशक राजाराम गहलोत एडवोकेट भारत परमार जीवाराम हांब ड/भीमाराम गहलोत/प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गहलोत/एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भीकाराम पुत्र जीवा राम को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया/जिसमें लंबे समय से लाइलाज आनुवंशिक बीमारी से ग्रस्त भीकाराम पहले श्रम विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण का कार्य करते थे पर पिछले साल लाइलाज आनुवंशिक बीमारी के कारण अभी स्थिति काफी नाजुक हो गई इस प्रकार की बीमारी इनके पहले मातृशक्ति पर विनाश कालीन बीमारी का प्रकोप था/इस प्रकार की यह भयंकर बीमारी मां के साथ बेटे पर घातक साबित हुई/इस दौरान भीकाराम के संपूर्ण परिवार विनाश कालीन बीमारी से पीड़ित काफी लंबे समय से परेशान नजर आ रहा था/जिसके चलते सिरवी इंडिया परिवार की धार्मिक संस्था राष्ट्रीय किसान सेवा समिति की ओर से आर्थिक सहयोग दिया गया/इस प्रकार राष्ट्रीय किसान सेवा समिति निस्वार्थ भावना से समाज के कई जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग के परिवार को जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में मदद की/आज संपूर्ण भीकाराम परिवार के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय किसान सेवा समिति द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग की सराहना की/संपूर्ण भारतवर्ष में सिरवी इंडिया परिवार की धार्मिक संस्थाएं इस समय समाज के हर मजदूर वर्ग के साथ संकट की स्थिति में खड़ी नजर आ रही/लेकिन राष्ट्रीय किसान सेवा समिति द्वारा मानवता की नई मिसाल पेश की/जिन्होंने इस भयंकर विश्वव्यापी महामारी के दौरान समाज के बीमारी ग्रस्त पीड़ित परिवार या गरीब वर्ग के परिवार को संकट काल की स्थिति में उन्हें महत्वपूर्ण सहायता दी/राष्ट्रीय किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लक्ष्मी परमार द्वारा बताया गया कि मानव जीवन की रक्षा करना सीरवी समाज की पहली प्राथमिकता/लेकिन संकट काल की विपरीत स्थितियों में समाज के गरीब से गरीब एवं पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देना मानवता की नई मिसाल पेश होती हैं/इस प्रकार राष्ट्रीय किसान सेवा समिति द्वारा आज वीर भूमि में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी गयी।
प्रेषक:- नेनाराम सीरवी ( चाचोड़ी/रानी)
वेबसाइट:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम