पाली:-सीरवी समाज की एक होनहार प्रतिभा रजनी सीरवी ने एक ही साल एथलेटिक्स में जीते 4 गोल्ड मेडल।
रजनी सीरवी सुपुत्री श्री सोहनलालजी परिहार (अध्यपाक गोवर्नमेंट स्कूल पाली) माता मंजू सीरवी मरुधर में गांव बोयल तहसील सोजत सीटी पाली ।रजनी बाला सीरवी के कोच अगरारामजी सीरवी (पाली जिला खेल अधिकारी) ने बताया कि रजनी सीरवी पिछले दो साल से बांगड़ स्टेडियम पाली में रोजाना 6 घण्टे अभ्यास करने से बेटी रजनी सीरवी ने 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर व 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ राज्य स्तरीय अलवर में जीते 4 गोल्ड मेडल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मैं रोल मॉडल बनी पाली की बेटियां अब अपना नाम देश- दुनिया में रोशन कर रही हैं ।सीरवी समाज की होनहार बेटी रजनी बाला सीरवी ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक साथ चार गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया साथ ही सीरवी समाज का भी।। रोजाना 3 घंटे सुबह व 3 घंटे शाम को अभ्यास करने वाली रजनी सीरवी ने 16 जनवरी 2020 से 19 जनवरी 2020 अलवर में हुई आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर व 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस दौड़ मैं 4 गोल्ड मेडल जीत कर अपने नाम किया। खास बात यह है कि रजनी बाला ने चारों ही इवेंट् में इस उपलब्धि को हासिल किया ,100 मीटर में रजनी ने 12.9 सेकंड, 200 मीटर में 28 सेकंड 400 मीटर में 1.03 सेकंड व 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में 58 सेंकड में दौड़ लगाई। इन चारों ही दौड़ प्रतियोगिताओं में रजनी ने गोल्ड जीते वह जिला खेल अधिकारी अगराराम जी के नेतृत्व में अभ्यास कर रही है।इसके पहले जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ में भी प्रथम रही । अब रजनी लगातार मेहनत करके राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना दमखम दिखाना चाहती हैं रजनी सीरवी एथलेटिक्स के साथ साथ एनसीसी में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं ।रजनी बाला बांगड़ कॉलेज में एनसीसी यूनिट में अंडर ऑफिसर के पद पर भी तैनात हैं, बेटी होने के बाद भी वह 98-100 एनसीसी कैडेट्स के ग्रुप का प्रतिनिधित्व करती हैं। खास बात यह है कि खुद भी पढ़ाई कर रही हैं सिर्फ 20 की उम्र में ही इनका गजब का जलवा है। अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हमारी लाड़ली बिटिया रजनी बाला सीरवी को बहुत 2 बधाई के साथ हार्दिक शुभकामनाएं व हम सभी समाजी बन्धु उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं कि आप इसी प्रकार अपना मिशन शुरू रखें। राष्ट्रीय स्तर व अंतरास्ट्रीय स्तर में भी आपका जल्द चयन हो माताजी से प्राथना करते हैं।ये जानकारी जिला खेल अधिकारी पाली के अगरारामजी चौधरी (सीरवी) ने दी।
समाचार संवाददाता:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।