पाली / सीरवी समाज की एक अनोखी प्रतिभा श्री राहुल सीरवी सुपुत्र श्री गेनाराम चौधरी निवासी-रडावा (बाली) जिला पाली (राज.) ने हर क्षेत्र में टाँप करके अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु सीरवी समाज का नाम हर जगह रोशन किया। आपने LPU nest मे आँल इंडिया 7th रेंक हासिल करके 4 लाख की स्कालरशिप पंजाब सरकार से प्रधानमंत्री व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से प्राप्त करके आपने समाज के मात्र अकेले विधार्थी के रूप में परचम लहराया। आपका IIT मे मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिली थी। किंतु आपकी रूचि कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे होने की वजह से आपने drop
करके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरत (गुजरात) में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बी . टेक. मे प्रवेश लिया। आप शुरू से ही एक होनहार व प्रतिभावान विधार्थी रहे।आपने 10th में CBSE बोर्ड में 10 CGPA (100%) व 12th CBSE बोर्ड में 90% अंक
हासिल किए। तथा NTSE में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके तहत सरकार व समाज के अनेक कार्यक्रमो मे आपको मेडल व ईनाम देकर सम्मानित किया। 28 दिसम्बर2019 को अखिल भारतीय सीरवी समाज जाग्रति संस्था के 20वे प्रतिभा सम्मान समारोह देवनगरी नारलाई में आपको मेडल व ईनाम देकर सम्मानित किया। राहुल सीरवी आगे जाकर IAS बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहता है।
श्री राहुल सीरवी इन सब उपलब्धियो का श्रेय अपनी माता श्रीमती सोनिया चौधरी व पिता श्री गेनाराम चौधरी व गुरूजनो को देता है। इनके पिता श्रीमान गेनाराम जी सीरवी शिक्षाविद् समाजसेवी व साहित्यकार है तथा इन्होंने अनेक सामाजिक व धार्मिक पुस्तकें लिखी जो विख्यात व लोकप्रिय है। तथा श्रीमान गेनाराम जी सोलंकी (सीरवी) वर्तमान में राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव पद पर विराजमान है।
अतः इन सभी उपलब्धियो को देखते हुए श्री राहुल सीरवी को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते है।
समाचार सवांदाता-दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।