सीरवी समाज का उभरता हुआ सितारा अब बिग बॉस में दिखाएगा अपना जलवा

चेन्नई / राजस्थान – सीरवी समाज का होनहार फिल्म अभिनेता जितेन (रमेश) चौधरी की देश के सबसे चर्चित टीवी सीरियल बिग बॉस में एंट्री हुई है।  सोजत के पास रिसाणियाँ निवासी जितेन (रमेश) चौधरी का तमिल बिग बॉस- 4 टीवी सीरियल में एंट्री हुई है आपको बता दें की रमेश (जितेन) चौधरी फिल्मी दुनिया के जाने माने फिल्म निर्माता आर.बी. चौधरी के सुपुत्र हैं

जितिन रमेश चौधरी अपने परिवार व् पिताश्री से मिले मार्गदर्शन के साथ कड़ी मेहनत व् लगन से फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम हासिल किया है , आज वो एक उभरता हुआ सितारा है, रमेश ने अब तक कई तमिल फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायीं है – इसलिए उनकी तमिल बिग बॉस 4 में उनकी एंट्री हुई है

रमेश चौधरी की बिग बॉस में एंट्री से सीरवी समाज के युवाओं में खुशी का माहौल है वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं युवायों का कहना की हमारे छोटे से गांव का एक उभरता हुआ सितारा अब बिग बॉस में अपना जलवा दिखाएगा जो परिवार के साथ समाज का नाम रोशन करेगा

दुआओं का दौर शुरू
फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रमेश चौधरी की इंट्री बिग बॉस में होने को लेकर शुभचिंतकों में दुआओं का दौर भी शुरू हो चुका है
अपने चहेते सितारे को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर अपने अपने स्तर पर प्रचार किया जा रहा है ताकि उन्हें अच्छे पॉइंट मिले।

“तामिल बिग बॉस 4 ” T V सिरियल जो दिनांक 4 अक्टूबर 2020 से शुरू होने जा रहा है , इस उसमें सिरियल का प्रसारण शाम 6 बजे से रात में 9 बजे तक होगा।
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की और से सभी स्वजातीय सीरवी भाईयों से अनुरोध है कि आप इस सिरियल को ज्यादा से ज्यादा देखे और इस उभरते हुए कलाकार को आशीर्वाद देते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करके रमेश चौधरी का होसला जरूर बढाये।
– वोट देने के आप इस न. पर मिसकॉल करे
836 7796 806 (कॉल कला चार्ज ) नहीं है

वेबसाइट- सह-संपादक : कैलाश चौधरी (मंगल मीडिया ) मुंबई – रिसाणियाँ

Recent Posts