बेंगलुरू। यहाँ के भिक्षु धाम अडकमानहल्ली तुमकुर रोड मे सीरवी समाज अटबडा बेंगलूरु कर्नाटक का आठवाँ वार्षिक स्नेह मिलन महोत्सव धुम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आई माताजी की पूजा अर्चना एंव आरती के पश्चात् साधारण सभा कार्यक्रम शुरू हुआ। मारवाड से पधारे बुजुर्ग मेहमानो व् सीरवी समाज अटबडा चैन्नाई के कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत माला व साल दुवारा कार्यकारणी सदस्यों ने किया। गेनारामजी सातपुरा वरतुर पिछले वर्ष का आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। नन्हें मुन्हे बच्चों के लिए खेल कुद प्रतियोगिता रखी गई जिस मे बच्चों ने खेल कुद में बढ चढ कर भाग लिया वही अटबडा ग्राम कि बहन बेटिया व जवाई भी स्नेह मिलन मे शामिल हुए व महिलाओं ने गीत संगीत व नर्त्य मनोरंजन का भरपूर आन्द लिया। समाज कि टेलीफोन डयरेक्टरी बुक पिन्टीन्ग के लिए फार्म भी कलेक्ट किया गया। आम सभा में समाज विकास व शिक्षा तथा अटबड़ा गांव सीरवी समाज के लिए राशि का सुदुयोग किया जाना चाहिए इत्यादि पर विचार विमर्श चर्चा कि गई। समाज की और से महाप्रसादी रखी गई जिसको सभी ने ग्रहण की। इस मौके पर समाज के कहीं गणमान्य व्यक्ति के साथ सीरवी समाज अटबडा बेंगलूरु कर्नाटक कार्यकारिणी सदस्यों उपस्तिथ रहे। मंच का संचालन राजेन्द्र प्रसाद सातपुरा मागडी रोड व प्रेम प्रकाश पँवार चन्दापुरा ने किया।
यह जानकारी पुखराज आगलेचा प्राप्त हुई , मो. 9739851701