मुंबई । सीरवी विकास मंडल ट्रस्ट, विरार द्वारा लगातार जरूरतमंदों लोगो के लिए प्रतिदिन 500 परिवारों को खाद्य सामग्री का कर रहे हैं, वितरण इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा हैं। वही जनता सरकार के आदेश की पालना करते हुए समपूर्ण लोकडाउन (संचार बन्दी) के कारण घरों में रहने को मजबूर है। इस भयंकर स्थिति के समय मे गरीब और जरूरतमंद लोग जैसे कि झोपड़पट्टी, फूटपाथ पर सोनेवाले गरीब और कंट्रकशन साइट के मजदूर, दिन रात सेवा में लगे पुलिस प्रसासन, रेलवे पुलिस, अग्निशमन दल, नगरपालिका के सफाई कर्मचारी, बस डिपो के कर्मचारियों के लिए सीरवी विकास मंडल ट्रस्ट विरार द्वारा जब से देश में लोकडाउन लगा है तब से लगातार प्रतिदिन खाद्य सामग्री के साथ पानी की व्यवस्था की जा रही है। खाद्य सामग्री वितरण करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है। ऐसे समय में मानव सेवा का यह अनुपम कार्य भामाशाओ के सहयोग से नियमित रूप से जारी रहेगा । मानव सेवा में लगे सभी युवा समाज सेवकों का खूब आभार-अभिन्दन ये जानकारी विरार वढेर अध्यक्ष जयेश भायल द्वारा दी गई।।
समाचार संवाददाता :- नारायण लाल सेणचा बेंगलुरु।