आज दि. 25.08.2019 को गांधी मैदान, सरदारपुरा, जोधपुर मे “पारस ब्लड बैंक” की तरफ से रक्तदान शिविर आयोजक समितियों / रक्तदाताओं व सहयोगी सदस्यो का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमे से सफल रक्तदान शिविर लगवाने के क्रम मे उत्कृष्ठ सेवा हेतु सी.न.मं.प. समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा व प्रभारी श्री गजेन्द्र राठौड़ को *माननीय अध्यक्ष, राज्य मानवाधिकार आयोग, राजस्थान व पूर्व न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय- श्रीमान् प्रकाश टाटिया साहब तथा पारस ब्लड़ बैंक के मुख्य ट्रस्टी श्री सुखराज मेहता साहब के कर कमलो से प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सी.न.म.प.समिति बिलाड़ा को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह मे राष्ट्र सन्त श्री ललितप्रभ जी और चन्द्रप्रभ जी ने भी आशिर्वचन फरमाते हुए सभी रक्तदाताओं को दिव्य आशिर्वाद दिया।
श्री तरुण मुलेवा व श्री गजेन्द्र राठौड़ ने उक्त सम्मान का श्रेय सभी रक्तदाताओं को देते हुए पुण्य एवं परलौकिक कार्य मे योगदान देने वाले सभी रक्तादाओं को आभार व्यक्त कर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
बिलाड़ा समिति द्वारा वर्ष 2016 से लगातार वार्षिक रक्तदान शिविर लगवाते हुए अब तक आयोजित तीन शिविरों मे कुल 1043 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है जो मानवीय सेवा के क्रम मे अनुकरणीय उदाहरण है।
साथ ही रक्तदान के महत्व के बारे मे नवयुवको को प्रेरित कर अधिक से अधिक रक्तदान करवाने तथा जरुरतमंदो को वक्त पर ब्लड बैंक से सामजस्य स्थापित रक्त उपलब्ध करवाने के क्रम मे गत 9 वर्षो से सक्रीय एवं अति सराहनीय सेवाओं हेतु जोधपुर के रक्तदाता एवं समाज सेवी श्री ओमप्रकाश सीरवी पंवार को भी माननीय अध्यक्ष महोदय, राज्य मानवाधिकार आयोग तथा मेहता साहब के कल कमलो द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान समारोह से बिलाड़ा से रक्तदाता एवं समिति के सदस्यगण श्री गोपाल सिंह भायल, श्री गोविंद सिंह पंवार, श्री प्रेमप्रकाश सीरवी इत्यादि स्वजातीय बन्धु भी मौजूद रहे।
धन्यवाद