बिलाड़ा / सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में संचालित सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ! सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा एवम सचिव चन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस रविवार , 2 फरवरी 2020 को स्थानीय SJD सेकंडरी स्कूल, सीरवी समाज बगेची, बिलाड़ा में चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन होगा! उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर सीरवी समाज बढेर बास भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर सम्बन्धित प्रभारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां प्रदान की गई! मीटिंग में परगना क्षेत्र से रक्तदाताओ को प्रोत्साहित कर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया! सीरवी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति, बिलाड़ा के प्रभारी श्री गजेंद्र राठौड़ ने बताया कि टीम ने आयोजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली है, इस बार रक्तदाताओ को प्रोत्साहित करने के लिए , सभी रक्तदाताओ को यातायात सुरक्षा मुहिम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक हेलमेट ओर अन्य उपहार सामग्री भी भेंट की जाएगी, साथ ही प्रत्येक रक्तदाता का बीमा सुरक्षा हेतु निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, टीम ने इस हेतु विभिन्न संस्थाओं ओर लोगों से सम्पर्क कर अधिकाधिक रक्तदान करने हेतु लोगो से आग्रह किया ! प्रभारी ने बताया कि हमारी टीम, सर्वजातीय जरूरतमन्दों को सरकारी एवम निजी अस्पतालों में वर्षभर ब्लड यूनिट उपलब्ध करवाती है! उन्होंने समस्त समाज सेवी बन्धुओ ओर सक्रिय कार्यकर्ताओ से मानव हितार्थ आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष सहयोग की अपील की !
इस अवसर पर तुलछाराम परिहार, गजाराम परिहार,धन्नाराम राठौड़,डॉ दिनेश सोलंकी, रोहिताश्व काग,भवानीसिंह राठौड़,प्रेमसिंह मेरावत, रविन्द्र बर्फा, वीरेंद्र राठौड़, मदन मेरावत, तुलछाराम काग, पी पी चोयल,चुतरा राम परिहार, मोतीलाल काग, राकेश परिहार, गोपाल भायल,जगदीश काग, ओमप्रकाश राठौड़, रतनसिंह पंवार,माधव सिंह राठौड़, प्रेम सिंह मेरावत, नारायण काग,सुरेंद्र काग, रूपाराम काग, माधुसिंह लालावत, सी.आर.चौधरी,ओमप्रकाश झांझावत, देवेन्द्र राठौड़,देवीसिंह भिंवराज, जगदीश बर्फा, श्रवण सिंह , सहित अनेक समाजसेवी बन्धु ओर सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे!