बिलाड़ा। सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति, बिलाड़ा द्वारा दिनाँक 19 जून 2019 को सांय 5 बजे , सीरवी समाज भवन, सोजती गेट, बिलाड़ा में समस्त कार्यकारिणी सदस्यो, संरक्षक मंडल सदस्यो, समिति प्रभारियों एवम समस्त सक्रिय सदस्यों की आम बैठक का आयोजन किया गया! l मीटिंग में आगामी शिक्षा सत्र 2019-20 में शिक्षा सहायता कोष द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने सम्बन्धी निर्णयों, एम्बुलेंस संचालन में आ रही कठिनाइयों का निस्तारण,आगामी माह में यातायात सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गई! साथ ही परगना के प्रयोजनो को सफल बंनाने हेतु,सक्रिय सदस्य बनाकर वार्षिक सदस्यता शुल्क एकत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया, बैठक में नवयुवक मंडल टीम द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से पहल करते हुवे इस मानसून सीजन में 51 पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया गया! इस अवसर पर सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बंगलुरू द्वारा पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाराम काग, द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान नवयुवक मंडल टीम के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया गया, तथा बंगलुरू परगना समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री लक्ष्मण लचेटा सहित समस्त कार्यकारिणी को अग्रिम शुभकामनाये प्रेषित कर मारवाड़ में होने वाले प्रयोजनो में पूर्व की तरह सहयोग का आग्रह किया गया! आयोजित बैठक में अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धन्नाराम लालावात, श्री हनुमान झाँझावत, संरक्षक मंडल सदस्य श्री रूपसिंह परिहार, श्री जोधाराम बर्फा, अध्यक्ष तरुण मलेवा सहित कार्यकारिणी सदस्य श्री तुलछाराम परिहार, श्री सुरेंद्र काग, श्री माधुसिंह पँवार, चंद्रसिंह राठौड़, श्री धन्नाराम राठौड़, श्री छोटाराम राठौड़, श्री चैनाराम पालावत, श्री कानाराम हामबड़, श्री प्रेमसिंह मेरावत, श्री गोविंन्द सीरवी, श्री ओमप्रकाश झाँझावत,चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति प्रभारी श्री गजेंद्र राठौड़, पूर्व अध्यक्ष श्री देवी सिंह भिंवराज, पूर्व उपाध्यक्ष श्री जगदीश बर्फा, श्री महेंद्र राठौड़, व्याख्याता ओमप्रकाश सीरवी, उचियाड़ा ग्राम इकाई अध्यक्ष श्री मदन सिंह मेरावत सहित अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे!