सीरवी ज्ञान कोष शिक्षा सेवा संस्थान (रजि.) ने की पक्षियों के परिन्दे लगाने की अनुठी पहल।

सीरवी ज्ञानकोष शिक्षा सेवा संस्था(रजि.)की एक ओर अनूठी पहल पाली जीले की बाली तहसील मे पर्यावरण के साथ साथ पक्षियों के लिये परिन्दे लगाने की शुरुवात की गई, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धन्नारामजी एच् गेहलोत बाली (पनवेल) की उपस्थिति में संस्था के बाली परगना प्रभारी तारारामजी गेहलोत, सदस्य सुरेशजी मुलेवा, मांगीलालजी गेहलोत, प्रकाशजी परमार ,सुरेश देवड़ा आदि महानुभावो के कर कमलों से बाली जोड़ स्थित बोतीरा माजी देव स्थान पर परिन्दे लगाकर शुरुवात की गई । सीरवी ज्ञानकोष शिक्षा के साथ साथ आने वाले दिनों में वृक्षारोपण व पशु पक्षियों के लिए भी जीवदया का कार्यक्रम भी चलाएगी। इसी मानसून सत्र में संस्था द्वारा 1000 पौधे लगाने का कार्य भी पर्यावरण दिवस से शुरु कर दीया गया है ।
प्रेषक:-नारायण लाल/सैणचा

Recent Posts