सीरवी ज्ञानकोष शिक्षा सेवा संस्था (रजि.) की वार्षिक मीटिंग संस्था के बिलाड़ा स्थित मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुई।।
मीटिंग में पूर्व सचिव दिलीप जी पालावत ने ज्ञानकोष के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अब तक की गई शिक्षा सेवा के बारे में बताया और अब तक का आय – व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।।
मीटिंग में संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में समाज सेवी श्री धन्नाराम जी एच. गहलोत, उपाध्यक्ष श्री पुखराज जी सीरवी वरकाणा, महासचिव श्री मोहनलाल जी आगलेचा बिलाड़ा, कोषाध्यक्ष श्री बगदाराम जी सिंदड़ा बैंगलोर, सहकोषाध्यक्ष श्री चुनाराम जी भायल बैंगलोर , व्यवस्थापक श्री माधव सिंह जी पंवार बिलाड़ा, मीडिया प्रभारी श्री कानाराम जी सीरवी पाली तथा सोशल मीडिया प्रभारी श्री रमेश जी सीरवी बैंगलोर और संपादक सुरेश काग सीरवी को चुना गया।।
संस्था की ओर से परगना स्तरीय प्रभारियों की घोषणा 1 दिसंबर को की जाएगी।।
*साथ ही साथ ज्ञानकोष ने मीटिंग में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट विद्यार्थी मित्र योजना को लॉन्च किया जिसमें ज्ञानकोष ने इंजिनियर , सी.ए , वकील , आर्ट्स ,भूगोल ,राजनीति, फिटनेस आदि विषय से जुड़े कुल 25 अनुभवी सदस्यों की टीम बनाई जिस किसी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की पढ़ाई में समस्या हो 24×7 कभी भी ज्ञानकोष की विद्यार्थी मित्र टीम हेल्पलाइन 89558 58974 , 87644 41518 पर कॉल-मैसेज करके सॉल्यूशन प्राप्त कर सकते है। इस योजना का संचालन श्री दिनेश जी बर्फा और सहसंचालन श्री Er. दिलीप जी पालावत कर रहे हैं।।*
इस मौके संस्था संरक्षक आदरणीय श्री दलपतसिंह जी हाम्बड़, मोहनलाल जी आगलेचा, धन्नाराम जी गहलोत, दिलीप जी पालावत, व्याख्याता भोलाराम जी राठौड़, पूर्व पाली अध्यक्ष राकेश जी राठौड़, दीपाराम जी चौधरी, सुरेश चौधरी, ताराराम जी सीरवी, दिनेश जी बर्फा, माधव जी पंवार, अशोक जी काग और अन्य संस्था सदस्य मौजूद रहे।।