महाराष्ट्र । सीरवी समाज की आराध्य देवी,माँ जगत जननी माँ अम्बाजी, श्री जीजी सा, श्री आईमाताजी के 604 वा अवतरण दिवस (भादवी बीज) के पावन पर श्री आई माताजी मंदिर हडपसर, पुणे द्धारा माँ आईजी का 604 वा अवतरण दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस पर्व की पूर्व संध्या आई माता मन्दिर को शानदार रिमझिम व चमचमाती रोशनी व लाइटों से सजाया गया । भादवी बीज की पूर्व संध्या में मन्दिर परिसर मे भजन का आयोजन किया गया। जिसमे गायकी कलाकार स्वरकोकिला श्रीमती सरिता खारवाल ओर उनकी पार्टी द्वारा गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया व स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढ कर एक भजन प्रस्तुत किये जिसमे भक्तजन भक्तीरस मे डूबे रहे ओर भरपुर आनंद लिया . माताजी कि पुजा व महाआरती माल्यार्पण व महाप्रसादी की धार्मिक बोलियों बोली गयी जिसमें समाज के सभी बन्धुओं ने मिल जुलकर बोलियां बोली। जाजम की स्थापना श्री कनारामजी काग के हाथोंसे की गई। हवन पूजन में श्री सेसारामजी काग ओर उनके परिवार की ओर से किया गया।आई माताजी के गादी पर महावस्त्र चढाया श्री चमनाराम जी ,सभी देवी देवताओं को तिलक श्री मोतीलाल सेपटा द्वारा किया गया ।पुखराज गहलोत को सभी देवी देवताओं हार फूल चढ़ाने का सौभाग्य मिला,श्री केनारामजीको के हस्ते सभी देवी देवताओं की आरती की गई।श्री बाबूलाल गहलोत की तरफसे सभी देवी देवताओं को कड़ाव खोलकर बाल भोग चढ़ाया गया,सतसंग में गुलाल उड़ाने का सुवभागिया श्री भेरारामजी परिहार जी को मिला। प्रात 5.31 पे हवन पूजन करके प्रात: 8.00 माताजी की आरती की गई बादमे बडेर मे श्री आईमाता जी का धव्जारोहण किया गया। इस अवसर पर सभी चढ़ावों के लाभार्थियों को ढलारामजी काग ने हस्ते माला, तिलक लगाकर स्वागत किया गया।और साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया बच्चो ने भी चढ़ बढ़ कर भाग लिया। महिला मंडल की ओर से भी बहुत ही अच्छा सहयोग रहा और महिला मंडल ने भी चढ़ बढ़ कर भाग लिया और समाज के कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कही गणमान्य भी उपस्थित रहे।
प्रेषक- सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम पुणे
प्रतिनिधि – लीला पी गहलोत